दिल्ली पुलिस के रिश्वतखोर पुलिसकर्मियों के पीछे सीबीआई लगातार पड़ी हुई है. शनिवार को सुबह-सुबह सीबीआई की टीम ने दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में रेड की और इस दौरान हेड कांस्टेबल मौके से फरार हो गया.
सीबीआई ने सिविल डिफेंस के पूर्व कर्मचारी शैलेश कुमार को 4 हजार की रिश्वत की रकम के साथ रंगे हांथ पकड़ा.
दरअसल, सीबीआई को जानकारी मिली थी की पति-पत्नी का झगड़े का एक केस था, जिसमें शाहबाद डेरी इलाके में तैनात 2 हेड कांस्टेबल 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं. हेड कांस्टेबल अमित मलिक ने रोहिणी इलाके में कमरा किराए पर लिया है और रिश्वत की रकम कमरे पर मंगवाई गई थी.
सीबीआई ने जाल बिछाया और जैसे ही रेड की पुलिसकर्मी मौके से भाग गए. मौके पर सिविल डिफेंस का पूर्व कर्मचारी शैलेश कुमार पकड़ा गया. मामले में CBI की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज की है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने एक नियम बनाया है जिसके मुताबिक, जिस थाने में CBI की होगी रेड उसका SHO लाइन हाजिर होगा. अब चूंकि मामला शाहबाद डेरी का है और आरोपी इसी थाने का हेड कांस्टेबल है, इसलिए SHO को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
आपको बता दें कि दो महीने में सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के दर्जन भर से ज्यादा पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है और अब तक आधा दर्जन SHO लाइन हाजिर हो चुके हैं.
इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने बयान जारी करते हुए कहा, ‘सीबीआई के माध्यम से मौखिक रूप से सूचना मिली कि उनकी टीम ने हेड कॉन्स्टेबल अमित मलिक के रोहिणी स्थिति निजी आवास उपवन अपार्टमेंट पर जाल बिछाया. इसे बीट कांस्टेबल- अमित, मंजीत द्वारा किराए पर लिया गया था. जाल बिछाते समय, एक शख्स शैलेश कुमार (पूर्व दिल्ली सिविल डिफेंस कर्मचारी) को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया. हेड कॉन्स्टेबल अमित मौके से भाग गया. आधिकारिक रूप से अभी एफआईआर की प्रति प्राप्त नहीं हुई है. सीबीआई की टीम पुलिस स्टेशन शाहबाद डेयरी में मौजूद हैं.’