अधिकारी समाधान शिविरों की लंबित व रि-ओपन हुई शिकायतों का शीघ्र करें उचित निपटारा : उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह

विशेष संवाददाता चिमन लाल

अब तक प्राप्त 6823 शिकायतों में से 4359 शिकायतों का किया जा चुका है निपटारा

रोहतक,

उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समाधान शिविरों की लंबित एवं रि-ओपन हुई शिकायतों का यथाशीघ्र उचित निपटारा सुनिश्चित करें। समाधान शिविर के माध्यम से नागरिकों की शिकायतों का एक छत के नीचे निपटारा किया जा रहा है।
उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार के साथ समाधान शिविरों की लंबित शिकायतों की समीक्षा कर रहे थे। हरियाणा समाधान प्रकोष्ठ द्वारा समाधान शिविरों की शिकायतों के निपटारे की वर्चुअली समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। समीक्षा बैठक में उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने समाधान शिविरों की विभाग अनुसार लंबित एवं रि-ओपन हुई शिकायतों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे इन शिकायतों का यथाशीघ्र उचित निपटारा करें।
उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जिला में अभी तक समाधान शिविरों में 6823 शिकायतें प्राप्त हुई है, जिनमें से 4359 शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है। शेष 118 लंबित शिकायतों के निपटारे की प्रक्रिया जारी है तथा अन्य शिकायतों में रि-ओपन हुई शिकायतें तथा रद्द की गई 265 शिकायतें शामिल है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार प्रत्येक सप्ताह के सोमवार व वीरवार को सुबह 10 से 12 बजे तक जिला मुख्यालय एवं उपमंडल मुख्यालय पर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। इन शिविरों में न केवल नागरिकों की शिकायतों का समाधान किया जा रहा है, बल्कि जिला रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से जरूरतमंद व्यक्तियों को आवश्यकता अनुसार सहायक उपकरण व अन्य मदद दी जा रही है। इस अवसर पर संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *