बहादुरगढ़
झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा एक आरोपी को अवैध शराब के साथ काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक लाइनपार बहादुरगढ़ निरीक्षक रामकरण ने बताया कि गाड़ी सहित एक आरोपी को 150 पेटी अवैध शराब के साथ काबू करने में सफलता हासिल की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा जिला मे शराब के अवैध धंधे पर अंकुश लगाने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशानिर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए थाना में तैनात मुख्य सिपाही सचिन कुमार की पुलिस टीम ईआरवी नंबर 348 की सूचना पर तत्परता से मौका पर पहुंची। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गांव परनाला के एरिया से अवैध शराब के साथ काबू किया गया। पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि थाना के एरिया में एक पिकअप गाड़ी बिजली के ट्रांसफार्मर से टकराकर वहीं पर खड़ी है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर पिकअप गाड़ी को चेक किया, जिसमें अवैध शराब के पव्वों से भरी पेटियां बरामद हुई। पुलिस टीम द्वारा मौका पर ही गाड़ी सहित चालक को काबू किया गया। गिनती करने पर पिकअप गाड़ी से देशी शराब की 150 पेटी बरामद हुई। बरामद शराब की पेटियों के संबंध में पकड़ा गया आरोपी कोई लाइसेंस व परमिट पेश नहीं कर पाया। पकड़े गए आरोपी की पहचान नवीन निवासी नजदीक तीस हजारी सिविल लाइन दिल्ली के तौर पर हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना लाइनपार बहादुरगढ़ में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। गिरफ्त में आए आरोपी के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।