ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सामाजिक संस्था ज़म ज़म फाउन्डेशन की तरफ से हिन्दूराव अस्पताल में आयोजित फल वितरण कार्यक्रम में लोगों को सम्बोधित करते हुए ज़म ज़म फाउन्डेशन के प्रमुख संरक्षक योगेन्द्र सिंह मान ने कहा कि कोई भी मज़हब भेदभाव की शिक्षा नही देता और हज़रत पैग़म्बर मौहम्मद साहब ने भी दुनिया को इन्सानियत एकता व आपसी भाईचारे का ही सन्देश दिया था आज उनके बतायें रास्ते पर चलकर ही समाज में फैली बुराइयों से बचा जा सकता है
इस अवसर पर हिन्दूराव अस्पताल के सभी वार्डों में भर्ती मरीज़ों व उनके तीमारदारों को फल, जूस व बिस्कुट आदि के पैकेट वितरित किए गए तथा कार्यक्रम में आयें चीफ क़ाज़ी मुफ्ती मौहम्मद ताहिर हुसैन के द्वारा मरीज़ों के जल्द स्वस्थ होने के लिए दुआ भी कराई गई
इस अवसर पर हिन्दूराव अस्पताल के चिकित्सा अध्य्क्ष श्री डॉ. मुकेश कुमार चीफ क़ाज़ी मुफ्ती मौहम्मद ताहिर हुसैन ज़म ज़म फाउन्डेशन के प्रमुख संरक्षक श्री योगेन्द्र सिंह मान अध्यक्ष शमीम अहमद खान उपाध्यक्ष मौहम्मद दानिश मतीन सचिव मौहम्मद क़ादिर कोषाध्यक्ष ज़हीर आलम भाजपा दिल्ली प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रवक्ता इम्तियाज़ अहमद श्रीमती सविता यादव, श्रीमती सुचित्रा यादव, ज़ुबैर अहमद, श्री अनिल कुमार गुप्ता, अब्दुल ख़ालिक़, मौहम्मद सादिक सलमानी, शोएब सैफी, मौहम्मद आरिफ, सुहैल सलमानी, तल्हा शेख व सुहैल अन्सारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित हुए