वरिष्ठ पत्रकार चिमन लाल
बहादुरगढ़
थाना शहर बहादुरगढ़ के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी सेक्टर 9 बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने एक प्रवासी मजदूर की चोट मार कर हत्या करने के मामले में एक नाबालिग को काबू करने में कामयाबी हासिल की है। जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी सेक्टर 9 बहादुरगढ़ उप निरीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि शास्त्री नगर नजफगढ रोड बहादुरगढ निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत देते हुए बताया कि उसने बैंक कालोनी बहादुरगढ मे अपने प्लाट मे किराए के लिए 11 कमरे बना रखे हैं, सभी मे किराएदार रहते हैं। सुबह-सुबह किराएदार के लडके ने फोन पर बताया कि उनके पडोसी किराएदार निवासी नवा गाँव, डुमरिया जिला चंपारन बिहार को मुंह व सिर मे काफी चोटें लगी हुई हैं। जो अपने कमरे मे घायल अवस्था मे पडा है। सूचना पाकर वह मौके पर पहुँचा और अन्य लोगों की सहायता से उसे ई रिक्शा मे लेकर सिविल हस्पताल बहादुरगढ पहुँचा जहाँ पर डाक्टर साहब ने घायल को मृत घोषित कर दिया। जिस सूचना पर आरोपियों के खिलाफ थाना शहर बहादुरगढ़ में हत्या का आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि उपरोक्त मामले पर तत्परता से कार्रवाई करने के पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ में मयंक मिश्रा द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस उपायुक्त के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए चौकी सेक्टर 9 बहादुरगढ़ की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले में एक नाबालिग को काबू किया गया। प्राथमिक जांच में सामने आया कि आपसी कहासुनी की रंजिश को मन में रखते हुए आरोपी ने मृतक की चोट मार कर हत्या की है और हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। उपरोक्त मामले में वारदात में प्रयोग पत्थर को बरामद किया गया है। नाबालिग को काउंसलिंग के बाद बाल सुधार ग्रह फरीदाबाद भेज दिया गया।