कथित आरोपी बिल्डर बलविंदर कपूर और गुर्गे चिंटू पर कसा शिकंजा, अवैध निर्माण और बिजली चोरी का भंडाफोड़


विक्रम गोस्वामी / अपराध संवाददाता नई दिल्ली। क्राइम हिलोरे न्यूज ग्रुप की खबर का बड़ा असर सामने आया है। दिल्ली के पहाड़गंज स्थित 8421, आर्य नगर में बिल्डर बलविंदर कपूर द्वारा अवैध रूप से बहुमंजिला इमारत का निर्माण किया गया था, जिसे दिल्ली सरकार की ‘एयर बेड एंड ब्रेकफास्ट’ योजना का मुखौटा पहनाकर “BLUE BELLS” नाम से संचालित किया जा रहा था। इस अवैध निर्माण की आड़ में न केवल इमारत की संरचनात्मक सुरक्षा से खिलवाड़ किया गया, बल्कि BSES की सार्वजनिक संपत्ति यानी बिजली के खंभे को भी अवैध रूप से इमारत के भीतर समेट लिया गया।क्राइम हिलोरे न्यूज ने इस खतरनाक खेल को उजागर करते हुए लगातार रिपोर्टिंग की थी, जिसमें बताया गया कि किस प्रकार इस निर्माण से आसपास के लोगों की जान जोखिम में पड़ रही है। इस खबर के बाद BSES ने तत्काल संज्ञान लेते हुए बिल्डर बलविंदर कपूर को नोटिस जारी किया। थाना नबी करीम के SHO को भी इस मामले में विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।हालांकि इसके बावजूद बिल्डर ने पैसे और सत्ता के गठजोड़ के बल पर कनेक्शन डिपार्टमेंट से सांठगांठ कर बिजली के मीटर लगवा लिए। बताया जाता है कि बलविंदर कपूर का करीबी गुर्गा ‘चिंटू’ इसमें सक्रिय भूमिका निभा रहा था, जिसने पूरे इलाके में डर और दबाव का माहौल बना रखा है। लेकिन BSES के विजिलेंस विभाग ने तहकीकात के बाद सख्त रुख अपनाते हुए अवैध इमारत में लगाए गए बिजली मीटरों को काट दिया और उन्हें जब्त कर लिया।फिलहाल BSES द्वारा इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। विभाग ने साफ कर दिया है कि इस प्रकार के अवैध कनेक्शन और बिजली चोरी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं दिल्ली सरकार के पर्यटन विभाग को भी इस अवैध होटल के संचालन के बारे में औपचारिक रूप से सूचित किया गया है, जिसमें यह सवाल उठाया गया है कि आखिर कैसे सभी नियमों और मानकों को दरकिनार कर “BLUE BELLS” होटल को ‘एयर बेड एंड ब्रेकफास्ट’ योजना के अंतर्गत पंजीकृत कर लिया गया।इस पूरे घटनाक्रम ने यह स्पष्ट कर दिया है कि किस तरह राजधानी दिल्ली के भीतर कानून की आंख में धूल झोंककर नियमों का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि दिल्ली सरकार और पुलिस प्रशासन इस अवैध गठजोड़ के खिलाफ कितनी गंभीरता से कार्रवाई करता है। स्थानीय लोगों की मांग है कि बलविंदर कपूर और उसके सहयोगी चिंटू के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, ताकि क्षेत्र में भय का माहौल समाप्त हो और कानून का राज स्थापित हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *