नशा व आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए झज्जर पुलिस सख्ती से करेगी कार्यवाही
झज्जर: 31 मार्च 2023
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय झज्जर में जिला के मौजिज व्यक्तियों के साथ पुलिस पब्लिक कोआर्डिनेशन मीटिंग का आयोजन किया गया। झज्जर जिला को नशा व अपराध मुक्त करने के उद्देश्य से आपसी तालमेल को लेकर आयोजित समन्वय समिति की बैठक में एसपी श्री वसीम अकरम द्वारा जिला के मौजिज एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ विभिन्न विषयों पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। जिला के मौजिज व्यक्तियों की पुलिस के साथ सहयोग एवं तालमेल को लेकर आयोजित बैठक में व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। विशेष रूप से नशा व अपराध मुक्त समाज के उद्देश्य को लेकर पुलिस पब्लिक कोआर्डिनेशन मीटिंग का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक झज्जर श्री वसीम अकरम की मुख्य मौजूदगी में आयोजित बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती भारती डबास, डीएसपी झज्जर राहुल देव, डीएसपी बहादुरगढ़ पवन कुमार व जिला के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आए मौजिज एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। बैठक में क्षेत्र को नशा व अपराध मुक्त करने व अन्य विषयो को लेकर विस्तृत विचार विमर्श किया गया। वही बैठक के दौरान जिला को नशा व अपराध मुक्त करने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई तथा नशा विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा की गई। वहीं बैठक के दौरान बीते फरवरी माह में हुई तालमेल बैठक के दौरान उठाई गई विभिन्न समस्याओं के निवारण को लेकर की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई। मौजिज एव गणमान्य व्यक्तियों से उनके एरिया की शांति व्यवस्थाओ बारे जानकारी ली गई। पुलिस पब्लिक समन्वय मीटिंग के दौरान एसपी श्री वसीम अकरम ने कहा कि क्षेत्र को नशा व अपराध मुक्त करने के लिए आमजन का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सभी को एकजुट होकर समाज हित मे कार्य करना चाहिए।
एसपी श्री वसीम अकरम ने कहा कि पुलिस व पब्लिक मिलकर समाज की भलाई तथा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्य करें। शहर, कस्बा या गांव में अगर कोई अवैध कार्य करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें। जिला में कहीं भी कोई भी गलत कार्य हो रहा हो तो उसकी फोटो अथवा लोकेशन पुलिस के साथ साझा करें। असामाजिक शरारती तत्वों एवं अपराधियों के खिलाफ झज्जर पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी। क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस पब्लिक का आपसी तालमेल व सहयोग नितांत आवश्यक है। जिला को नशा व अपराध मुक्त करने तथा आमजन की समस्याओं का हर संभव निवारण करने के लिए पुलिस हमेशा तत्पर है। विशेष रूप से आयोजित पुलिस पब्लिक तालमेल बैठक के दौरान एसपी श्री वसीम अकरम द्वारा एक-एक करके मौजिज एवं आमजन की समस्याओं को सुना गया। बैठक में मौजिज व्यक्तियों द्वारा अनेक तरह समस्याओं बारे जानकारी दी गई। जिनमें विशेष रूप से सार्वजनिक पार्को व अन्य स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग करने, अवैध रूप से शराब बेचने व पिलाने, किरायेदारों व झुग्गियों में रहने वाले लोगों की पुलिस वेरिफिकेशन करवाने व अन्य मुद्दे उठाए गए। बैठक में मौजूद अनेक मौजिज व्यक्तियों द्वारा जिला में किसी भी घटना दुर्घटना की सूचना पर कुछ ही मिनटों में पुलिस सहायता उपलब्ध होने पर पुलिस कार्रवाई की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। एसपी श्री वसीम अकरम द्वारा मौजिज व्यक्तियों को उनके सुझावों पर स्थानीय स्तर पर तत्परता से कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया।
एसपी श्री वसीम अकरम ने समन्वय समिति की बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय पुलिस द्वारा नशा तस्करी व आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा वांछित दोषियों की धरपकड़ के लिए स्थानीय पुलिस द्वारा गंभीरता से कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने नशे के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों बारे तथा जिला में कहीं भी कुछ भी गलत हो रहा हो तो उसके संबंध में सूचना देकर पुलिस का सहयोग करने की अपील की। ताकि नशे की बुराई को समाप्त करके समाज को नशा मुक्त व अपराध मुक्त किया जा सके। सभी मौजिज एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा अपने-अपने एरिया के लोगो में बैठकर सार्वजनिक तौर पर क्षेत्र में शांति बनाए रखने, नशा के दुष्प्रभाव व साइबर अपराध से बचाव के तरीके तथा अपराध मुक्त समाज का निर्माण करने बारे चर्चा करके लोगों को जागरूक किया जाए। पुलिस-पब्लिक के आपसी तालमेल व सहयोग से ही अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है।