गांव परनाला निवासी सतवीर की हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

विशेष संवाददाता चिमन लाल

बहादुरगढ़

पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए पुलिस की टीम को गांव परनाला में हुई सतबीर हत्या के मामले में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने इस मामले में दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान भूपेंद्र उर्फ लक्की और रोहित उर्फ सागर के रूप में हुई है। दोनों परनाला के रहने वाले हैं और इनको गोहाना से दबोचा गया है। शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में डीसीपी मयंक मिश्रा ने कहा कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, ताकि मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच की जा सके।बता दें कि 29 जून की सुबह परनाला गांव में किरयाना दुकान संचालक 58 वर्षीय सतबीर की बाइक सवार तीन हमलावरों ने चाकू और गोलियों से हमला कर हत्या कर दी थी। मामले में सामने आया कि सतबीर के बेटे ने गांव की एक लड़की से प्रेम विवाह किया था। उसी रंजिश में लड़की के भाइयों ने सतबीर की हत्या की साजिश रची और वारदात को अंजाम दिया। इससे पहले इस मामले में एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अब वारदात करने वाले दो हमलावर गिरफ्त में आए हैं।
पुलिस अब फरार चल रहे एक अन्य मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी है। साथ ही आरोपियों को हथियार उपलब्ध कराने वालों की भी पहचान की जा रही है और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि पुलिस की टीमें लगातार दबिश देकर आरोपियों को पकड़ने के प्रयास कर रही थीं और अब इस केस में अहम प्रगति हुई है। पकड़े गए आरोपी एक और वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इनमें से एक आरोपी पर पहले भी संगीन धाराओं के तहत मामला दर्ज है। जिसमें वह वांछित था। रिमांड अवधि में इनसे अहम खुलासों की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *