जनता दरबार में आमजन के रूबरू होते हुए एसपी वसीम अकरम ने सुनी शिकायतें

29 में से 15 शिकायतों का मौका पर निवारण व 14 शिकायतों पर तत्परता से कार्रवाई करने बारे संबंधित थाना प्रबंधकों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

झज्जर

आमजन के आपसी विवादों व समस्याओं पर पुलिस कार्रवाई से संबंधित शिकायतों पर तत्परता से कार्यवाही करने के उद्देश्य से शुक्रवार को जनता दरबार लगाया गया। जिला पुलिस कार्यालय झज्जर में आयोजित जनता दरबार के दौरान एसपी श्री वसीम  अकरम शिकायतकर्ताओं के रूबरू हुए। जनता दरबार के दौरान आपसी विवादों को लेकर आई शिकायतों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए उन्होंने कुछ शिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। आपसी विवाद, मुकदमों व अन्य समस्याओं से संबंधित शिकायतों पर संबंधित थाना प्रबंधकों व पर्यवेक्षण अधिकारियों को तत्परता से कार्यवाही करने के कड़े दिशा निर्देश किए गए। दरबार के दौरान अनेक शिकायतकर्ताओं ने अपनी समस्याओं से संबंधित शिकायतें रखी। इस दौरान पीड़ित व्यक्तियों द्वारा रखी गई शिकायतों पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने संबंधित अधिकारियों को तत्परता से कार्रवाई करने तथा शिकायतों का शीघ्रता से निपटारा करने के निर्देश दिए। जनता दरबार के दौरान आई लड़ाई झगड़ा, आपसी लेनदेन, जमीनी व अन्य विवादों से संबंधित शिकायतों पर तत्परता से कार्यवाही करने के संबंध में संबंधित पर्यवेक्षण अधिकारियों व थाना प्रबंधकों को आवश्यक दिशा निर्देश किए गए।

              एसपी श्री वसीम अकरम ने बताया कि आमजन की सुविधा को मध्येनजर रखते हुए व उनकी आपसी विवादों से संबंधित समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए लघु सचिवालय झज्जर में स्थित जिला पुलिस कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में आई 29 शिकायतों में से 15 का मौका पर निपटारा कर दिया गया। जबकि 14 अन्य शिकायतों पर गंभीरता एवं तत्परता से कार्रवाई करने के लिए संबंधित पर्यवेक्षण अधिकारी व थाना प्रबंधकों को निर्देश किए गए। आपसी विवाद, लड़ाई-झगड़े व अन्य मामलो के संबंध में जो भी शिकायतें आई हैं, उन पर संबंधित थाना प्रबंधक को तत्परता से कार्यवाही करने के निर्देश किए गए। उन्होंने बताया कि आमजन की शिकायतों पर शीघ्रता से कार्यवाही व उनका निवारण करने के लिए जनता दरबार का आयोजन जिला पुलिस कार्यालय के अतिरिक्त जिला के सभी थानों में नियमित रूप से किया जा रहा है। जिसमें कोई भी व्यक्ति पुलिस कार्यवाही से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत रख सकता है। जनता दरबार में आई शिकायत पर तुरंत कार्रवाई व उसके निपटारे के संबंध में संबंधित अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश किए गए हैं। आपसी विवादो को लेकर होने वाले लड़ाई झगड़ो व अन्य आपराधिक मामलों को पुलिस द्वारा गंभीरता से लिया जाता है। लड़ाई झगड़े व अन्य विवादों से संबंधित शिकायतों की गहनता से जांच की जाती है। ताकि आमजन को पुलिस द्वारा की गई निष्पक्ष एवं पारदर्शी कारवाही में किसी प्रकार की शिकायत ना रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *