विशेष संवाददाता चिमन लाल
गर्मी में जरूरत के अनुरूप पानी का इस्तेमाल करें नागरिक
झज्जर
डीसी प्रदीप दहिया ने जिलावासियों से जल संरक्षण का आह्वान करते हुए पानी का जरूरत अनुसार उपयोग करने पर बल दिया है। उन्होंने आम जन से जल बचाने की अपील करते हुए कहा कि जल है तो कल है, इसलिए अगली पीढ़ी के लिए पानी की एक-एक बूंद बचाना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है, अत्यधिक गर्मी के चलते पानी की खपत बढ़ना स्वाभाविक है। इसके साथ ही कुछ लोग पेयजल से अपने वाहनों को धोते हैं और पेयजल से ही पशुओं को नहलाते हैं। इससे न केवल पानी की बर्बादी होती है बल्कि गलियों में कीचड़ का आलम बनता है।
डीसी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि पानी जरूरत के अनुरूप ही प्रयोग करें। उन्होंने कहा है कि नलों पर टोंटियां लगाकर रखें और उनको खुला न छोड़ें। नलों को खुला छोड़ने से पानी व्यर्थ बहता है। इसके अलावा नालियों का गंदा पानी भी खुले नलों से होकर वापस साफ पानी में चला जाता है, जिससे साफ पानी भी गंदा हो जाता है। उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पानी के रिसोर्स और टैंकों की सफाई का विशेष ध्यान रखें। पानी की क्लोरिनेशन समय पर की जाए। डीसी ने शिक्षण संस्थानों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्चों को गर्मी के मौसम में फैलने वाली विभिन्न बीमारियों, उनके लक्षण और बचाव के बारे में बताएं। शिक्षा संस्थानों में पानी की टंकियों को समय-समय पर साफ करवाएं।