झंडेवाला देवी मंदिर में वासंतिक नवरात्र महोत्सव की धूम

प्राचीन एतिहासिक झण्डे वाला देवी मंदिर में वासंतिक नवरात्र महोत्सव मंगलवार 9.4.2024 से 17.4.2023 तक बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा। इस अवसर पर साधारणतः लाखों भक्त माँ झंडेवाली देवी जी के दर्शन करने आते हैं और अपनी व अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना करते हैं । इस बार भी मंदिर द्वारा उन की सुविधा व सुचारू दर्शन के सारे प्रबंध किये गये हैं।
रवींद्र गोयल, झंडेवाला देवी मंदिर के अतिरिक्त प्रबंधक ने बताया की रानी झांसी मार्ग, देश बंधु गुप्ता मार्ग व वरूणालय साइड से मंदिर में प्रवेश किया जा सकेगा। भक्त माँ के दर्शन कर के निकासी द्वार से बाहर निकलेंगे जहाँ उन्हे माँ के भंडारे का प्रसाद दिया जायेगा। मंदिर में चुन्नी, फूल माला या किसी भी प्रकार के प्रसाद चढ़ाने की व्यवस्था नही है। कोई भक्त बाहर की कोई वस्तु लेकर न आयें ।

नवरात्र से दो-तीन दिन पहले से अनेक स्थानों के मंदिरो से भक्तजन ज्योत लेने आते हैं। उनके ठहरने , भोजन प्रसाद आदि की सभी सुविधाएं मंदिर की ओर से प्रदान की जाती हैं।

नव संवत के स्वागत हेतु भक्तों में वितरण हेतु 10 हजार भगवा पताकाएं बांटने की भी व्यवस्था की गई है ताकि भक्तजन अपने घरों पर पताका फहरा सकें।

प्रात: 4-00 बजे व साँय 7-00 बजे माँ की आरती व विभिन्न कीर्तन मंडलियां भवन प्रांगण में मां का गुणगान करेंगे। सभी कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण मंदिर द्वारा यू-टयूब व फेसबुक पर किया जायेगा।

सुरक्षा के लिये मंदिर परिसर व बाहर 235 सी सी टी वी कैमर लगाये गये हैं और मंदिर के सुरक्षा कर्मी व पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *