नई दिल्ली स्थित प्राचीन एवं ऐतिहासिक झण्डेवाला देवी मंदिर में वासंतिक नवरात्र के आठवें दिन माँ के आठवें स्वरूप “माँ महागौरी’’ का श्रृंगार व पूजा अर्चना पूर्ण विधि-विधान के साथ की गई l इनका वर्ण पूर्णता गौर है l इनके गौरवर्ण की उपमा शंख चंद्र और कुंद के फूल से की जाती है l इनकी आयु आठ वर्ष की मानी गयी है l इनके समस्त वस्त्र एवं आभूषण आदि भी श्वेत हैं l इनकी चार भुजाएँ है l इनका वाहन वृषभ है l
मंदिर में सेवादारो द्वारा कन्या पूजन बड़ी धूमधाम और विधि पूर्वक किया गया। सभी कन्याओ को पूजन के बाद भेंट और नकद राशि दी गई।
अष्टमी के दिन, दिनभर मंदिर में अपार भीड़ रही l भक्तों के लिये मंदिर सारी रात खुला रहेगा l अष्टमी होने के कारण अष्टमी जागरण ज्योत प्रचंड रात्रि 9.00 बजे की जायेगी जिस का सीधा प्रसारण झण्डेवाला देवी मंदिर यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा । जागरण समाप्ति के पश्चात आरती व कन्या पूजन किया जायेगा l भक्तों का ऐसा विश्वास है की आज के दिन माँ झण्डेवाली से सच्चे ह्रदय से मांगी हुई हर मुराद पूरी होती है l