ट्रेडिंग के नाम पर मुनाफा कमाने का लालच देकर साइबर फ्रॉड करने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

वरिष्ठ पत्रकार चिमन लाल

झज्जर

फरूखनगर वेयरहाउस में नौकरी करने वाले एक कर्मचारियों के साथ ट्रेंडिंग में मुनाफा कमाने का लालच देकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक साइबर झज्जर निरीक्षक अजय ने बताया कि झज्जर निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत देते हुए बताया कि वह फरुखनगर प्राइवेट वेयरहाउस में नौकरी करता है। उसने बताया कि 16 जनवरी 2024 को उसके पास व्हाट्सएप नंबर पर दो नंबरों से ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के बारे में मैसेज आया। जिन्होंने उसे अपनी कंपनी की एजेंसी एप का लिंक भेजा तथा उस एप में उसका रजिस्ट्रेशन करवाया जो उनकी इस ऐप ने उसे 40% का मुनाफा दिखाया। उन्होंने कहा कि इस मुनाफे की राशि को खाते में डलवाने के लिए आपको हमारे खाते में एडवांस रुपए जमा करवाने होंगे तथा इस तरह उन्होंने उसे अपनी बातों में फंसा कर अलग-अलग खातों में उससे 17 लाख से भी ज्यादा रुपए डलवा कर उसके साथ साइबर ठगी की है। शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ थाना साइबर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के कड़े दिशा निर्देश दिए थे। पुलिस उपायुक्त के दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार की पुलिस टीम ने उपरोक्त मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपी की पहचान आदित्य सोनकर निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *