मध्य जिला थाना नबी करीम पुलिस ने सूरज उर्फ ललित नाम के भगोड़े अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस जानकारी के मुताबिक भगोड़ा घोषित अपराधी सूरज उर्फ ललित पर दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में पिछले 6 साल से डैकैती का मुकदमा चल रहा था जिसकी एफआईआर थाना पहाड़ गंज में दर्ज थी। जिसे कोर्ट ने पी ओ घोषित कर रखा था। थाना नबी करीम पुलिस के जाबाज पुलिस अफसर हेड कांस्टेबल विकास और हेड कांस्टेबल जगदीश ने गहन छानबीन कर आरोपी को धर दबोचा। बीते काफी समय से थाना नबी करीम में नव नियुक्त एसएचओ प्रमोद चौहान अपराध और अपराधियों पर कड़ी नजर बनाए हुए है। मकसद फिर एक नबी करीम इलाके को अपराध मुक्त बनाया जा सके।
इससे पहले भी बीते दिनों दिल्ली के मध्य जिला, थाना नबी करीम पुलिस ने हत्या की वारदात को महज दो घण्टे में सुलझा लिया। मध्य जिला नबी करीम थाना क्षेत्र के आर्य नगर में युवक की हत्या की वारदात को पुलिस ने मात्र दो घण्टे में सुलझा लिया है। पूरा मामला है कि 15 फरवरी की सुबह पुलिस को किसी युवक की हत्या की सूचना मिली। सूचना मिलते ही आर्य नगर बीट इंचार्ज हेड कांस्टेबल जगदीश मौके पर पहुंचे और तफ्तीश शुरू कर दी। आस पास के कई सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। जिसने दो आरोपी देखे गए, आरोपियों को कड़ी मशक्कत के बाद धर दबोचा गया। एसएचओ नबी करीम भी मौके पर पहुंचे और आर्य नगर बीट इंचार्ज जगदीश और हेड कांस्टेबल विकास को जांच के आदेश दिए ,जिसमे पकड़े गए आरोपियो से कड़ी पूछताछ की गई। जिन्होंने हत्या की बात कबूली। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। बताया जा रहा है की जिस युवक की हत्या हुई वो आर्य नगर में ही सफाई का काम करता था।जो हरियाणा के बल्लभगढ़ का रहने वाला था।