दिल्ली पुलिस ने ड्रग तस्करी के खिलाफ चल रहे अपने अभियान ‘ऑपरेशन कवच-5’ के तहत 15 जिलों में 325 स्थानों पर छापेमारी की है।
इस व्यापक कार्रवाई में 74 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया और बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ जब्त किए गए। पुलिस के अनुसार, इस ऑपरेशन का उद्देश्य राजधानी में ड्रग तस्करी को जड़ से खत्म करना है।
ऑपरेशन के दौरान हेरोइन, गांजा, चरस, और एमडीएमए जैसे नशीले पदार्थ बरामद हुए हैं। साथ ही, दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत 54 मामलों में भी कार्रवाई की गई, जिनमें 54 आरोपी गिरफ्तार किए गए और भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई है। इस कार्रवाई के बाद कई बड़े ड्रग तस्कर अंडरग्राउंड हो गए हैं, जिससे पुलिस की सक्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
दिल्ली पुलिस के संजय भाटिया,एडिशनल कमिश्नर, क्राइम के मुताबिक, वर्ष 2024 में अब तक 961 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इन तस्करों के कब्जे से हेरोइन, स्मैक, कोकीन, गांजा, अफीम, चरस और पोस्त जैसे नशीले पदार्थ भारी मात्रा में बरामद हुए हैं। पुलिस का यह अभियान केंद्रीय गृह मंत्री के निर्देशों के तहत चलाया जा रहा है और इसका मुख्य उद्देश्य ड्रग्स के खतरे से निपटना है।
मई 2023 में शुरू किए गए ऑपरेशन कवच के तहत पुलिस अब तक चार बड़े ऑपरेशनों को अंजाम दे चुकी है। इस दौरान बड़ी संख्या में ड्रग्स जब्त किए गए और कई तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है। ऑपरेशन कवच-5 के तहत हुई ताजा कार्रवाई ने ड्रग तस्करों में खौफ का माहौल पैदा कर दिया है, जिससे दिल्ली में ड्रग्स की तस्करी पर काफी हद तक लगाम लगी है।