दिल्ली के विपिन गार्डन से रविवार सुबह दिल दहला देने वाला वाक्या सामने आया है. विपिन गार्डन में एक 38 साल के शख्स ने अपनी पत्नी और दो बेटों का हत्या कर दी. शख्स ने अपने पांच साल और चार माह के बेटे की हत्या की है.
इनकी हत्या करने के बाद वो खुद भी खुदकुशी की कोशिश की. कमरे में बिस्तर पर तीनों के खून से सने शव पड़े मिले.
अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या करने के बाद शख्स ने खुत ही कलाई पर गहरी चोट पहुंचाई, लेकिन उसे बचा लिया गया. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि उसने अपने दोस्तों को अपनी आर्थिक तंगी के बारे में बताया था. वहीं, पीएस मोहन गार्डन में हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि विपिन गार्डन में यह परिवार किराए पर रहता था.
घटना को लेकर डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने कहा कि जब हम मौके पर पहुंचे तो आरोपी के साथ तीन शव एक कमरे में मिले. आरोपी राजेश का इलाज चल रहा है. उसने अपने दोस्तों को भारी आर्थिक नुकसान की जानकारी दी थी. हमने पीएस मोहन गार्डन में हत्या का मामला दर्ज किया है आगे की जांच चल रही है.