बद्री भगत झण्डेवाला देवी मंदिर में वासंतिक नवरात्र के दूसरे दिन माँ ब्रह्मचारिणी देवी की पूजा-अर्चना 

बद्री भगत झण्डेवाला देवी मंदिर में वासंतिक नवरात्र मेला कल 09.04.2024 से आरम्भ हुआ l

नवरात्र के दूसरे दिन माँ भगवती के द्वितीय स्वरूप माँ ब्रह्मचारिणी देवी जी की आराधना व पूजा-अर्चना पूर्ण विधि – विधान के साथ की गई l घोर तपस्या करने के कारण इन्हें तपश्चरिणी अथवा ब्रह्मचारिणी नाम से अभिहित किया गया l माँ का यह स्वरूप सौम्य व अनन्त फल देने वाला है l

दर्शनार्थियों के मंदिर में प्रवेश हेतु रानी झाँसी मार्ग, देशबंधु गुप्ता मार्ग पर वरुणालय की और से व्यवस्था की गई है । पंक्तियों में भक्तों को अंतिम छोर तक पीने का पानी पुहंचाया गया l 

प्रात: 4:00 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक के सारे कार्यकर्मों का सीधा प्रसारण झण्डेवाला देवी मंदिर यूट्यूब, फेसबुक व इन्स्टाग्राम  पर प्रसारित किया जा रहा है l

किसी भी आपात स्थिती से निपटने के लिये एम्बुलेंस व अग्निशमन गाड़ियां सदैव तत्पर रहती हैं l                                      भक्तों के लिये मंदिर में आनलाईन दर्शन बुकिंग की व्यवस्था भी की गई है। भक्त अपनी सुविधा अनुसार  बुकिंग करके निश्चित समय पर निर्धारित द्वार से सीधे मंदिर में प्रवेश कर माँ के दर्शन कर सकते हैं।

आज विभिन्न कीर्तन मंडलियों द्वारा मंदिर प्रांगण में महामाई का गुणगान किया गया। 

कल 11.04.24 को देवी के तीसरे  स्वरूप –  मां चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना, विधि – विधान साथ की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *