बुराड़ी बस डिपो में मौजूद शानदार बस चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर; फ़ास्ट चार्जिंग स्टेशनों से मात्र 1 घंटे की चार्जिंग में बसें 150 किमी चलती है

नई दिल्ली*

सीएम आतिशी ने शुक्रवार की बुराड़ी स्थित डीटीसी के इलेक्ट्रिक बस डिपो का निरीक्षण किया। सीएम ने अधिकारियों डिपो में बसों के लिए मौजूद चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और मौजूदा सुविधाओं का निरीक्षण किया।

इस मौके पर सीएम आतिशी ने कहा कि, “पिछले 7-8 साल से दिल्ली प्रदूषण की समस्या का सामना कर रही है। ख़ासकर अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर के महीने में जब प्रदूषण बहुत बढ़ जाता है। जब दिल्ली में प्रदूषण बढ़ना शुरू हुआ तब अरविंद केजरीवाल जी ने कहा कि, बेशक नवंबर-दिसंबर में प्रदूषण का कारण दिल्ली के बाहर जलने वाली पराली हो लेकिन दिल्ली हर संभव इस प्रदूषण के खिलाफ लड़ने के लिए हर संभव कदम उठाएगी। और इस दिशा में दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक बसों को अपनाना शुरू किया। 

और आज दिल्ली में प्रदूषण के ख़िलाफ़ युद्ध में अरविंद केजरीवाल जी के मार्गदर्शन में लगभग 2,000 बसों के साथ आज दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी बस फ्लीट है। हम लगातार डीटीसी के बेड़े में इलेक्ट्रिक बसें शामिल करते जा रहे है और वो दिन दूर नहीं जब इलेक्ट्रिक बसों के मामले में दिल्ली दुनिया में पहले पायदान पर होगी।”

उन्होंने कहा कि, दिल्ली में इलेक्ट्रिक बसें इसलिए सफल है क्योंकि “आप” सरकार ने उनकी अहमियत को समझते हुए, उसके लिए जरूरी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार किया है।”

निरीक्षण के दौरान सीएम आतिशी डिपो में बस ड्राइवरों और कंडक्टरों के लिए बनाए गए कॉमन रूम में भी पहुंची और उनसे बातचीत की। यहाँ सभी कर्मचारी डिपो में मौजूद सुविधाओं से खुश दिखे। 

*डीटीसी दिल्ली की लाइफलाइन है*

सीएम आतिशी ने निरीक्षण के बाद डिपो में बस ड्राइवरों और कंडक्टरों से संवाद भी किया। इस दौरान सीएम आतिशी ने कहा कि, डीटीसी दिल्ली की लाइफलाइन है। इसके ड्राइवर-कंडक्टर सिर्फ़ बसों की नहीं बल्कि रोज़ाना 40 लाख से ज़्यादा लोगों को उनके गंतव्य पर पहुँचाकर इस शहर को चलाने का काम करते है। इस शहर की अर्थव्यवस्था को चलाने का काम करते है। 

उन्होंने कहा कि, हमारे बस ड्राइवरों-कंडक्टरों का काम बहुत ज़िम्मेदारी का काम है। वो जितने बेहतर ढंग से काम करेंगे, दिल्लीवालों की ज़िंदगी उतनी ही बेहतर होगी। ऐसे में दिल्ली को गति देने वाले डीटीसी ड्राइवर-कंडक्टरों के साथ “आप” सरकार हर कदम खड़ी है।

बुराड़ी डिपो की विशेषताएं*

160 बसों की क्षमता वाला बुराड़ी बस डिपो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है। यहाँ बसों की चार्जिंग के लिए शानदार चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार किया गया है। 

-डिपो में 32 फ़ास्ट चार्जिंग स्टेशन मौजूद है। जहाँ बसें मात्र एक घंटे में चार्ज होकर 150 किमी चलती है।

-डिपो में बसों की साफ़-सफ़ाई के लिए ऑटोमेटेड वाशिंग सिस्टम भी मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *