दिल्ली के मध्य जिला में लूटपाट की वारदाते काफी समय से चल रही है। इन्ही वारदातो पर सख्ती से अंकुश लगाने के लिए डीसीपी मध्य जिला ने पुलिस को पेट्रोलिंग बढ़ाने के और अपराधियों पर सख़्त कानूनी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में थाना पहाड़ गंज एसएचओ राजीव राणा ने पहाड़ गंज में पुलिस को नजर रखने के आदेश दिए और इन्ही वारदातो पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की एक टीम गठित की। जिसमे संगतराशन चौकी इंचार्ज मुकेश तोमर ने अन्य पुलिसकर्मियों सहित छानबीन शुरू कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वही पहाड़ गंज संगतराशन पुलिस चौकी इंचार्ज मुकेश तोमर दिल्ली गेट स्थित सीसीटीवी खंगालने शुरू किए ,जहा तीन लोग हेलमेट खरीदते नजर आए ,बस वही से आगे की जॉच शुरू हो गई । वही दिल्ली गेट से लेकर करोल बाग ,पहाड़ गंज और दिल्ली बॉर्डर गुरुग्राम तक कई इलाकों के सीसीटीवी कैमरों की छानबीन की गई इन पूरे रास्तों में एक स्थान पर इन आरोपियो का एक साथी हेलमेट उतारता नजर आया और वही रास्ते में एटीएम से पैसे निकालता नजर आया बस वही से इनकी पहचान हो सकी। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद इसी दौरान छीना झपटी की वारदातो को अंजाम देने वाले अपराधियों के गिरोह के तीन शातिर बदमाश साहिल, सलमान , फैजल को धर दबोचा और सख्त पूछताछ में इनसे लूटी गई सोने की चैन भी बरामद कर ली। इसी पूछताछ में पुलिस ने एक सुनार को भी गिरफ्तार किया है जो लूटी गए सोने के आभूषण इन लुटेरों से खरीदता था। पुलिस ने इन साथी अपराधियों को गिरफ्तार कर 10 अपराधिक मामलों को सुलझाया है। बताया जा इनमे से अन्य आरोपी पर 40 के करीब हत्या की कोशिश,लूटपाट वी आर्म्स एक्ट के कई संगीन मामले दर्ज है।
Related Posts

दिल्ली पुलिस से मुठभेड़ में हिमांशु भाऊ गिरोह के शार्प शूटर अजय ढेर
राजधानी दिल्ली में एक मुठभेड़ में हिमांशु भाऊ गिरोह के एक सदस्य की मौत हो गई, जैसा कि पुलिस अधिकारियों…

वीरांगना सम्मान समारोह केवल एक मंच नहीं, बल्कि महिलाओं के आत्मबल, समाज निर्माण में उनकी भूमिका तय करता है : डॉ. एम एस सिंह ‘मानस’
वीरांगना सम्मान समारोह-2025 की पत्रकार वार्ता संपन्न अशोक कुमार निर्भय जबलपुर। अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फाउण्डेशन महासभा (पंजीकृत) द्वारा आयोजित “वीरांगना…

एलजी फिर रोक रहे दिल्ली सरकार के काम, मॉडर्न इंटरनेशल स्कूल के अधिग्रहण की कार्रवाई में कर रहे अनावश्यक देरी
स्कूल ईडब्ल्यूएस छात्रों को प्रवेश न देने के साथ मुफ्त यूनिफार्म व स्टेशनरी नहीं दे रहा, शिक्षकों को गलत तरीके…