शराब के ठेके पर लूट व अन्य आपराधिक वारदातों के वांछित आरोपियों को रोहतक पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया काबू

विशेष संवाददाता चिमन लाल

आरोपियो से हत्या का प्रय़ास, लूट, स्नैचिंग आदि की 07 वारदातो का हुआ खुलासा

रोहतक

ए.एस.पी. रोहतक श्री वाई.वी.आर. शशि शेखर ने बताया कि आपराधिक वारदातो पर अंकुश लगाने व अपराधियों की धर पकड के लिये रोहतक पुलिस निरंतर कार्य कर रही है। दिनांक 20.08.2025 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि गांव गढ टेकना शराब ठेका पर चार युवको द्वारा गन प्वाइंट पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। सूचना मिलने पर आस-पास एरिया में मौजूद पुलिस टीमों को अलर्ट किया गया। सीसीटीवी मे आरोपी गांव आंवल की तरफ भागते हुये कैद हो गये। प्रभारी एवीटी स्टाफ उप.नि. अश्वनी कुमार ने सूचना पर तुंरत कार्यवाही करते हुये एवीटी स्टाफ की टीम सहित गांव आंवल की तरफ रवाना हुये। गांव आंवल अड्डा पर कॉलेज मोड कलानौर की तरफ से बिना नम्बर प्लेट मोटरसाइकिल पर सवार चार युवक आते हुये दिखाई दिये। एवीटी स्टाफ की टीम द्वारा युवको को रुकने का इशारा किया गया। युवको ने मोटरसाइकिल काहनौर की तरफ भगा दी। एवीटी स्टाफ की टीम द्वारा युवको का पीछा किया गया। युवको ने मोटरसाइकिल को कलानौर बेरी रोड आवंल से निगाना की तरफ मोड दी। मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे युवक ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से सीधा फॉयर कर दिया। पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुये युवको का पीछा किया। कुछ दुर चलने पर मोटरसाइकिल का संतुलन बिगडने से मोटरसाइकिल गिर गयी। एवीटी स्टाफ की टीम ने युवको को सरेंडर करने की चेतावनी देते हुये तीन हवाई फायर किया। दो युवको ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से सीधे दो फॉयर किये। पुलिस टीम ने अपना बचाव किया। पुलिस टीम द्वारा बहादुरी व तत्परता से कार्यवाही करते हुए दोनो युवको पर सेल्फ़ डिफ़ेंस मे पैरो की तरफ एक/एक फॉयर करते हुए युवको को हथियार सहित काबू किया गया। युवको की पहचान सोमबीर उर्फ चवनी निवासी लाखनमाजरा व सुमित उर्फ चामरा निवासी सुनारिया खुर्द के रुप मे हुई है। दोनो आरोपी दाहिने पैर मे गोली लगने से घायल हो गए। मौके से दो नाबालिग युवको को भी काबू किया गया। गोली लगने से घायल हुये दोनो युवको को तुरंत ईलाज के लिए पीजीआईएमएस रोहतक में दाखिल कराया गया। युवको के खिलाफ पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से गोलियां चलाने, अवैध हथियारों का प्रयोग करने, सरकारी कार्य मे बाधा डालने आदि अपराध करने पर धारा 132, 221, 109(1), 3(5) बीएनएस व शस्त्र अधिनियम के तहत थाना कलानौर में अभियोग संख्या 250/2025 अंकित किया गया। मौके से अवैध हथियार व मोटरसाइकिल को बरामद किया गया।
प्रारंभिक जांच मे आरोपियो से निन्मलिखित वारदातो के खुलासे हुये है।

  1. चारो युवको ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर गन प्वाइंट पर मुरादपुर टेकना शराब ठेके पर 15 हजार रुपये की लूट करने की वारदात को अंजाम दिया। जिस संदर्भ मे आरोपियो के खिलाफ थाना बहुअकबरपुर मे धारा 309(4), 311 बीएनएस व शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग संख्या 141/2025 अंकित है।
  2. आरोपियो द्वारा दिनांक 18.08.2025 को खरैंटी गिरावड रोड पर युवक से रुपये व मोबाइल फोन छीनने की वारदात को अंजाम दिया गया। जिस संदर्भ मे आरोपियो के खिलाफ थाना लाखनमाजरा मे धारा 309(2) बीएनएस व शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग संख्या 141/2025 अंकित है।
  3. दिनांक 17.08.2025 को आरोपियो ने भाली आनंदपुर लींक रोड, कलानौर के पास पिस्तौल के बल पर रुपये व मोबाइल फोन छीनने की वारदात को अंजाम दिया गया। जिस सदर्भ मे आरोपियो के खिलाफ थाना बहुअकबरपुर मे अभियोग संख्या 140/2025 अंकित है।
  4. आरोपियो ने दिनांक 16.08.2025 को आईएमटी एरिया मे लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जिस संदर्भ मे आरोपियो के खिलाफ अभियोग अंकित है।
  5. दिनांक 15.07.2025 को आरोपियो ने खिडवाली मे घर मे घुसकर जान से मारने की नीयत से गोली मारने की वारदात को अंजाम दिया। जिस संदर्भ मे आरोपियो के खिलाफ धारा 109(1), 3(5) बीएनएस व शस्त्र अधिनियम के तहत थाना सदर मे अभियोग संख्या 208/2025 अंकित है।
  6. दिनांक 05.7.2025 को आरोपियो ने नामदेव चौक के पास रात के समय मोटरसाइकिल छीनने की वारदात को अंजाम दिया। जिस संदर्भ मे आरोपियो के खिलाफ धारा 310(2) बीएनएस के तहत अभियोग संख्या 286/2025 शिवाजी कॉलोनी मे अंकित है।
  7. दिनांक 23.06.2025 को आरोपियो ने सुनारिया गांव मे घर मे घुसकर जान से मारने की धमकी दी। जिस संदर्भ मे आरोपियो के खिलाफ दिनांक 07.07.2025 को धारा 333, 351(3), 79 बीएनएस व शस्त्र अधिनियम के तहत थाना शिवाजी कॉलोनी मे अभियोग संख्या 290/2025 अंकित है।

आपराधिक रिकार्ड
आरोपी सोमबीर व सुमित का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी सोमबीर के खिलाफ जिला रोहतक मे हत्या का प्रयास, लूट व अन्य धाराओ के तहत 05 मामले दर्ज है। आरोपी सुमित उर्फ चामरा के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास व अन्य धाराओ के तहत 04 मामले दर्ज है। आरोपियो को ईलाज उपरांत शामिल जांच किया जायेगा। दोनो नाबालिग युवको को पुलिस अभिरक्षा में लेकर बाल न्याय बोर्ड के समक्ष पेश कर बाल सुधार गृह भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *