शराब ठेका के सेल्समैन की हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

झज्जर

झज्जर पुलिस की टीम द्वारा एक आरोपी को शराब ठेका के सेल्समैन की हत्या के मामले में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक विवेक ने बताया कि झज्जर शहर के शराब के ठेके भूपेंद्र, राजेश, पवन व अन्य ठेकेदारों ने मिलकर ले रखे हैं। जिनमें से बाबरा शराब के ठेके पर ओमवीर सेल्समैन का काम करता था। पैसों के लेन देन मे हेराफेरी होने के सदेंह के कारण 03 फरवरी 2023 को शराब के ठेकेदारों द्वारा झज्जर बाईपास रेवाड़ी रोड पर स्थित एक होटल के पास ठेके के ऊपर बने ऑफिस में ओमवीर को बुलाया गया। उससे पैसों की हेरा फेरी बारे ठेकेदारों द्वारा पूछताछ की गई। इसी बात को लेकर ठेकेदारों ने ओमबीर के साथ मारपीट करके उसे कमरे में ही बंद रखा। तबीयत ज्यादा खराब हो जाने पर उसे गुरुग्राम के एक मेडिकल में दाखिल कराया गया। उपचार के दौरान ओमबीर की मौत हो गई। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना शहर झज्जर में अपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि हत्या की उपरोक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा मामले की गहनता एवं तत्परता से जांच पड़ताल की कार्रवाई करने तथा मामले के वांछित आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशानुसार सीआईए टू बहादुरगढ़ की टीम द्वारा उपरोक्त मामले पर गहनता से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को काबू किया गया। सीआईए टू बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए वांछित एक आरोपी को रोहतक के एरिया से काबु किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान अंकित निवासी खिडवाली के तौर पर की गई। गिरफ्त में आए आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में उपरोक्त मामले का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत झज्जर में पेश किया गया। माननीय अदालत से आरोपी को पूछताछ के लिए 03 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। मामले की जांच पड़ताल की करवाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *