झज्जर
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत झज्जर पुलिस द्वारा शहीदों की याद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार आयोजित कार्यक्रम के दौरान शहीदो के परिजन तथा अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अर्पित जैन ने शहीद हुए पुलिस जवानों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी। शहीद पुलिस जवानों की याद में आयोजित कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी मुख्यालय झज्जर अनिल कुमार ने बताया कि जिन पुलिस जवानों ने अपने कर्तव्य को निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है, उनकी याद में आज के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अपने कर्तव्य का पालन करते हुए शहीद हुए पुलिस जवानो की शहादत को याद किया गया। जिन वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश सेवा की है, उनसे प्रेरणा लेकर देश व समाज सेवा करने का प्रण लिया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी अपनी जान को जोखिम में डालकर आमजन की रक्षा करने का काम करते है। पुलिस के जवान बिना थके बिना रुके समाज के लिए कार्य करते हैं। पुलिस का जवान अपनी जान की परवाह ना करते हुए हमेशा अपनी ड्यूटी पर तत्पर रहता है। पुलिस के जवानों की शहादत को कभी भुलाया नही जा सकता। आज के कार्यक्रम में शहीद पुलिसकर्मियों को नमन करते हुए उन्होंने बताया कि आज के कार्यक्रम में झज्जर जिला के शहीद हुए एक पुलिस अधिकारी सहित 09 पुलिसकर्मियों के परिजनों का सम्मान किया गया। शहीदों के परिजनों का सम्मान करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा उन्हें एक-एक स्मृति चिन्ह सोंपे गए। सोमवार को विशेष रूप से आयोजित कार्यक्रम में अमर शहीद डीएसपी अशोक कुमार निवासी झज्जर, शहीद उप निरीक्षक दिनेश कुमार निवासी बहादुरगढ़, शहीद उप निरीक्षक राजेश कुमार निवासी कोसली जिला रेवाड़ी, शहीद सिपाही राकेश कुमार निवासी गांव सुर्खपुर, शहीद सिपाही माही चंद निवासी गांव गुड्ढा, शहीद मुख्य सिपाही बिजेंद्र सिंह निवासी गांव गौच्छी, शहीद सिपाही महाबीर सिंह निवासी गांव माजरा दुबलधन, शहीद सिपाही संजय कुमार निवासी गांव कुंजियां, गांव सराय औरंगाबाद जिला झज्जर निवासी शहीद सिपाही शेर सिंह तथा शहीद सिपाही सुभाष निवासी गांव बड़वासनी जिला सोनीपत को पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा स्मरण करते हुए नमन किया गया। कार्यक्रम के दौरान अमर शहीद पुलिस जवानों के परिजनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ अर्पित जैन ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों के रूबरू होते हुए उनका कुशलक्षेम पूछा। उन्होंने शहीद पुलिस कर्मियों के परिवारजनों को किसी प्रकार की समस्या पर पुलिस विभाग की तरफ से हर संभव सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया।