विशेष संवाददाता चिमन लाल
झज्जर
जिले में आगामी 26 और 27 जुलाई को आयोजित होने वाली हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ग्रुप-सी सीईटी परीक्षा के मद्देनजर उपायुक्त स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को परीक्षा के दोनों दिन स्टेशन मेंटेन करने के निर्देश दिए हैं। डीसी ने स्पष्ट किया कि 26 व 27 जुलाई को वर्किंग डे के रूप में रहेगा व किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को अवकाश नहीं दिया जाएगा। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से कहा है कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके अधीनस्थ कर्मचारी निर्धारित ड्यूटी स्थलों पर उपस्थित रहें तथा परीक्षा संचालन से जुड़ी किसी भी आवश्यक जिम्मेदारी को पूरी गंभीरता से निभाएं। उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा की निष्पक्षता, पारदर्शिता और सुचारू संचालन के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क और प्रतिबद्ध है। ऐसे में सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारी है कि वे पूर्ण सहयोग सुनिश्चित करें और किसी भी प्रकार की ढिलाई से बचें।