यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाले युवक शमीम उर्फ बबलू की गिरफ्तारी के लिए प्रयागराज पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना हो गई है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी शमीम प्रयागराज के लाल गोपालगंज कस्बे के इमामगंज इलाके का रहने वाला है.
फिलहाल दिल्ली में रह रहा है.उसके खिलाफ सोशल एक्टिविस्ट सर्वेश कुमार ने गंगानगर जोन के नवाबगंज थाने में केस दर्ज कराया है.
दरअसल, आरोपी शमीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसमें वह कहता नजर आ रहा है कि अगर योगी ने उसके घर पर बुलडोजर चलवाने की हिम्मत की, तो वह उन्हें बकरे की तरह काट देगा.
वायरल वीडियो में आरोपी युवक सीएम योगी को चुनौती देते हुए नजर आ रहा है. वह अपने घर का पूरा पता बताते हुए कह रहा है कि अगर योगी की हिम्मत हो तो उसके घर बुलडोजर चलवा कर दिखा दें. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस ने शमीम की तलाश तेज कर दी है.