हरियाणा चुनाव सुर्खियों में है, यहां पर कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी है. कल यानि 8 अक्टूबर को मतों की गिनती होनी है, जिस पर सभी की नजरें टिकी हुई है. ग्रहों की चाल और अंक ज्योतिष से जानते हैं कि कल सत्ता की चाबी किसके हाथ लग सकती है.
हरियाणा में चुनाव को लेकर जो गणित है, उसे जानना भी आवश्यक है. इस बार क्षेत्रीय दल इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) का मायावती की पार्टी बसपा से गठबंधन है. वहीं जजपा का असपा से गठबंधन है. जबकि भाजपा, कांग्रेस और आप पार्टी अकेले ही मैदान मे है.
ग्रहों की गणना की बात करें तो इस बार हरियाणा चुनाव पर शनि की विशेष दृष्टि बनी हुई है. हरियाणा विधानसभा चुनाव की डेट का एलान 16 अगस्त 2024 को किया गया था. उस दिन सूर्य का सिंह राशि में गोचर हो रहा था. सिंह राशि के स्वामी सूर्य ही है, ऐसे मे हरियाणा चुनाव की घोषणा शुभ समय में घोषणा हुई थी, इस दिन सिंह संक्रांति थी.
सूर्य सत्ता का कारक माना गया है. हरियाणा में जिन नामों को लेकर सबसे अधिक चर्चा है. वे इस प्रकार हैं-
कांग्रेस
- भूपेंद्र सिंह हुड्डा
- कुमारी शैलजा
- रणदीप सिंह सुरजेवाला
भाजपा
- नायब सिंह सैनी
- अनिल विज
हरियाणा में सीएम पद के लिए जिन नामों की चर्चा सबसे अधिक है उनमें राशि अनुसार किसके सितारे बुलंद नजर है जानते हैं-
भाजपा की तरफ से सीएम पद के लिए नायब सिंह सैनी और अनिल विज के नामों की चर्चा अधिक है. नाम राशि के अनुसार नायब सिंह सैनी की राशि वृश्चिक राशि बनती है, जिसका स्वामी मंगल ग्रह है. मंगल ग्रह वर्तमान में मिथुन राशि में गोचर कर रहा है और 20 अक्टूबर से कर्क राशि में गोचर करेगा. मंगल की स्थिति ये दर्शाती है कि सीएम बनने के लिए नायब सिंह सैनी को संघर्ष कराना होगा.
वहीं अनिल विज की बात करें तो इनकी नाम राशि मेष बनती है, इस राशि का भी स्वामी मंगल है. मंगल की स्थिति इनके लिए भी चुनौतियां लेकर आ रही है. जिस कारण सफलता और सत्ता पर काबिज होने के लिए बहुत अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है.
कांग्रेस पार्टी के नेताओं में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नाम की चर्चा है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की नाम राशि धनु बनती है. धनु राशि का स्वामी देव गुरु बृहस्पति हैं. सूर्य जहां सत्ता का कारक है वहीं गुरु शासन का कारक है. 9 अक्टूबर को गुरु वृषभ राशि में वक्री हो रहे हैं. जो लाभ की स्थिति बना रहे हैं, गुरु पृथ्वी तत्व की राशि हैं. जहां पर पहले से ही गुरु विराजमान है. ये संयोग शुभ समाचार लेकर आ सकता है.
कुमारी शैलजा के नाम की भी चर्चा है. नाम राशि के अनुसार इनकी कुंभ राशि बनती है, जिसके स्वामी शनि देव है. शनि वंचित समाज का भी प्रतिनिधित्व करता है. शनि वर्तमान समय में वक्री हैं, जिस कारण लाभ में कुछ कमी दिख रही है. लेकिन प्रभाव किसी भी सूरत में कम नहीं होगा, शनि की चाल धीमी होने के कारण, ये परिणाम देर में प्रदान करता है, लेकिन शुभ परिणाम जब देता है तो वो लंबे समय तक कायम रहता है.
रणदीप सिंह सुरजेवाला की बात करें तो इनकी नाम राशि तुला बनती है, जिसका स्वामी शनि है. शनि कर्मफलदाता भी है. शनि कर्मों का फल प्रदान करता है. रणदीप सिंह सुरजेवाला को मनोवांछित फल पाने के लिए समय लग सकता है, लेकिन उनकी निष्ठा का देर सवेर सम्मान मिलता दिख रहा है.
वहीं इस चुनाव में कुछ किंग मेकर भी भूमिका नजर आ रही है. जिसमे चंद्र शेखर आजाद,दुष्यंत चौटाला (जजपा और आसपा कांशीराम), मायावती, अभय चौटाला (इनेलो और बसपा) की स्थिति को भी अनदेखा नहीं किया जा सकता है. सत्ता की चाबी दिलाने में इन पार्टियों और इनके नेताओं की भूमिका भी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है.