अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने किया पदभार ग्रहण

चोरी और नशाखोरी पर अंकुश लगाना और आम आदमी की समस्याओं का शीघ्रतिशीघ्र समाधान करना प्राथमिकता रहेगी – एएसपी राकेश कुमार

हिण्डौन सिटी / मदन मोहन भास्कर।

नवनियुक्त एएसपी राकेश कुमार ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया। हिण्डौन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर हाल ही में राकेश कुमार को राज्य सरकार ने स्थानान्तरित किया है। पूर्व में हिण्डौन में डिप्टी एसपी के पद पर रह चुके हैं । पदभार ग्रहण करने पर पुलिसकर्मियों ने उनका स्वागत किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि हिण्डौन सिटी में चोरी और नशाखोरी पर अंकुश लगाना प्राथमिकता रहेगी। पुलिस कानून व्यवस्था शांति एवं सद्भाव को बनाए रखना के साथ हिंसा-अपराध की रोकथाम के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है। पुलिस सरकार का सबसे मजबूत उपकरण है । जिले में कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा । छोटे बड़े सभी प्रकार के अपराधों पर निष्पक्ष एवं त्वरित कानूनी कार्रवाई के अलावा आमजन के साथ अच्छा व्यवहार किया जाएगा। पुलिसकर्मी अपने ध्येय वाक्य आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय के साथ – साथ ऑपरेशन वज्र प्रहार, ऑप्रेशन शिकंजा, साईबर जागरूकता, महिला उत्पीड़न तथा बाल अपराधों की रोकथाम के लिए सदैव तत्पर है। शहर में कानून व्यवस्था, महिला एवं बाल सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान रखा जाएगा। चोरी की बढ़ती घटनाओं और नशाखोरी के सवाल पर एएसपी ने कहा कि उनके खिलाफ पुलिस विभाग द्वारा अभियान चलाकर नियमित कार्रवाई जारी रहेगी और प्रभावी कार्रवाई करते हुए शीघ्र अंकुश लगाया जाएगा। आम आदमी की समस्याओं का शीघ्रतिशीघ्र समाधान किया जायेगा। इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक किशोरी लाल, प्रशिक्षु अशोक जोशी, सदर थानाधिकारी बालकृष्ण, नई मण्डी थानाधिकारी बिजेंद्र सिंह ,ट्रैफिक इंचार्ज कैलाश गुर्जर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *