डीएसपी गुलाब सिंह के नेतृत्व में जिला पुलिस की 11 टीमों ने की औचक छापेमारी
झज्जर
झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए संदिग्ध एवं अजनबी व्यक्तियों की जांच के साथ साथ वांछित अपराधियों की धरपकड़ के उद्देश्य से विशेष कॉम्बिंग एवं सर्च अभियान चलाया गया। एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार स्थानीय पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा वांछित दोषियों की धरपकड़ के मद्देनजर विशेष छापामार कार्रवाई की गई। डीएसपी गुलाब सिंह के नेतृत्व में पुलिस की 11 टीमों द्वारा जिला के अलग-अलग चिन्हित स्थानों पर औचक छापेमार कार्रवाई की गई। पुलिस की टीमों द्वारा संदिग्ध शरारती तत्वों व संदिग्ध व्यक्तियों की जांच तथा विभिन्न आपराधिक मामलों में वांछित दोषियों को पकड़ने के लिए विशेष कॉम्बिंग एवं सर्च अभियान चलाया गया। सुबह 07:00 बजे शुरू हुए सर्च अभियान के दौरान अलग-अलग टारगेट पर रेड करते हुए संबंधित व्यक्तियों की पहचान के संबंध में जांच पड़ताल की गई। अपराध जांच शाखा झज्जर के प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की 11 टीमों द्वारा 11 टारगेट निर्धारित करके औचक छापेमारी कार्रवाई की गई। पुलिस की अलग-अलग 11 टीमों के महिला पुलिस कर्मचारियों सहित करीब 80 जवानों ने कार्रवाई करते हुए विशेष सर्च अभियान चलाया। अभियान के तहत चिन्हित स्थान पर जाकर महिला एवं पुरुष पुलिस जवानों द्वारा संदिग्ध की छानबीन की गई।
कॉम्बिंग एवं सर्च अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए झज्जर के प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि मंगलवार को अलसुबह 7:00 से शाम तक चलाए गए विशेष अभियान के 11 टारगेट निर्धारित करके पुलिस की अलग-अलग 11 टीमों द्वारा छापामार कार्रवाई की गई। सर्च अभियान के तहत निर्धारित टारगेट पर पहुंचकर पुलिस के जवानों द्वारा बदमाशों का सहयोग करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई। एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार पुलिस की टीमों द्वारा चलाए गए विशेष सर्च अभियान के दौरान अनेक संदिग्ध लोगों की सूची बनाई गई है। उन्होंने बताया कि झज्जर पुलिस द्वारा जिला के शहरी व ग्रामीण इलाकों में अपराधों की रोकथाम के साथ साथ वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष छापेमार कार्रवाई की गई। विभिन्न स्थानों पर छापामारी के दौरान 06 मोबाइल फोन तथा 03 आधार कार्ड बरामद हुए। आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम, संदिग्ध असामाजिक शरारती तत्वों व अपराधियों की धरपकड़ के उद्देश्य को लेकर विशेष सर्च अभियान चलाया गया।