विशेष संवाददाता चिमन लाल
बहादुरगढ़
महिला सुरक्षा को लेकर झज्जर पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और झज्जर पुलिस की प्राथमिकता भी महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करना है। झज्जर पुलिस की अलग-अलग टीमें जिले भर में लगातार महिलाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के महत्व के बारे में जानकारी दे रही हैं और उन्हें अपने अधिकारों के बारे में भी जागरुक कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा शुक्रवार को आर्य कन्या महाविद्यालय में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में अतिथि के तौर पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महिला खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया और उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान पुलिस उपायुक्त ने छात्राओं से कहा कि आपके माता-पिता आपसे बहुत उम्मीद रखते हैं। आने वाला जीवन आपके लिए सुखमय हो इसके लिए हर संभव प्रयास करते हैं। आपकी शिक्षा से लेकर खेलकूद तक आपकी सभी आवश्यकताओं को पूरा करने का प्रयास करते हैं। इसलिए आपका भी दायित्व बनता है कि आप अपने माता-पिता का नाम रोशन करें पढ़ाई और खेलकूद में ध्यान दें। अगर आपको आते जाते समय किसी प्रकार की कोई परेशानी आती है तो आप उसकी सूचना दुर्गा शक्ति टीम डायल 112 या नजदीकी थाने में दे सकते हैं पुलिस के द्वारा आपकी हर तरह से सहायता की जाएगी। इस दौरान उन्होंने डायल 112 एप और हरियाणा पुलिस द्वारा जारी की गई ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया।
ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा क्या है और महिलाओं के लिए कैसी उपयोगी है:-
ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त बहादुरगढ़ मयंक मिश्रा ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए हरियाणा पुलिस ने कई पहल की हैं। इनमें ट्रिप मॉनिटरिंग, हॉट स्पॉट पर सीसीटीवी लगाना और 112 नंबर पर शिकायत के लिए फ़ास्ट रिपॉन्ड शामिल हैं। बाहर काम के लिए जाने वाली महिलाओं के लिए ट्रिप मॉनिटरिंग एक बेहतर विकल्प है। रात में कैब या ऑटो में सफ़र करने वाली महिलाएं 112 पर कॉल करके ट्रिप मॉनिटरिंग की सुविधा ले सकती हैं। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए महिला को अपनी यात्रा का समय और स्थान बताना होता है।झज्जर पुलिस की टीम, महिला के गंतव्य तक पहुंचने तक उसकी यात्रा की निगरानी करती है। इसके साथ ही झज्जर पुलिस द्वारा जिला भर में 93 हॉटस्पॉट बनाए गए हैं जिन पर पुलिस द्वारा विशेष निगरानी रखी जा रही है। इस दौरान विजेता खिलाड़ियों को कॉलेज प्रशासन और पुलिस द्वारा उनका उत्साह वर्धन करते हुए ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की पुलिस उपायुक्त द्वारा कामना की गई। इस दौरान पुलिस उपायुक्त की मुख्य मौजूदगी में दुर्गा शक्ति की टीम और कॉलेज प्रधानाचार्य रजवंती शर्मा, श्रीनिवास गुप्ता अध्यक्ष, पवन जैन वॉइस प्रेजिडेंट, मनीष व राजपाल जांगड़ा वॉइस प्रेजिडेंट आदि मौजूद रहे।