विशेष संवाददाता चिमन लाल
रोहतक
रोहतक पुलिस की टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गाडी सवार तीन युवको को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपियो से तीन देसी पिस्तौल व 13 रौंद बरामद हुए हैं। आरोपियो के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर कार्यवाही की गई है। प्रभारी थाना सदर उप पुलिस अधीक्षक ऋषभ सोढी ने बताया कि प्रभारी पुलिस चौकी घिलौड उप.नि सुभाष के नेतृत्व मे पुलिस टीम कान्ही जसिया चौक हाइवे एनएच 709 के पास नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग मे मौजूद थी। नाकाबंदी के दौरान सूचना मिली की गाडी सवार तीन युवक अवैध हथियार सहित किसी वारदात को अंजाम देने के फ़िराक़ में घूम रहे है। क्रेटा गाडी सवार युवको को शक के आधार पर काबू किया गया। नियमानुसार तलाशी लेने पर एक युवक शुभम के पास से एक देसी पिस्तौल, 05 रौंद, अमित के पास से एक देसी पिस्तौल, 3 रौंद व दीपक के पास से एक देसी पिस्तौल, 05 रौंद बरामद हुए है। आरोपियो के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है। दौराने जाँच सामने आया कि आरोपियो का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। आरोपियो के खिलाफ हत्या का प्रयास, व अन्य धाराओं के तहत मामले दर्ज है।