झज्जर
नशा विरुद्ध अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की टीम ने एक आरोपी को अवैध शराब के साथ काबू किया गया। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रबंधक माछरौली निरीक्षक प्रकाश चंद ने बताया कि पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा नशीले पदार्थो एवं शराब के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों पर अंकुश लगाने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए थाना माछरौली की पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी को थाना के एरिया से अवैध शराब बेचते हुए काबू किया गया। उन्होंने बताया कि थाना में तैनात मुख्य सिपाही हरीश कुमार की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि रवि निवासी डिफेंस कॉलोनी झज्जर अवैध शराब बेचने का धंधा करता है और वह अमादलपुर चौक से अहरी वाले रोड पर अवैध शराब बेच रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा अमादलपुर चौक से अहरी वाले रोड के एरिया से अवैध शराब बेचते हुए उपरोक्त व्यक्ति को काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की मौके पर तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से अवैध देसी शराब की 12 बोतल बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत थाना माछरौली में मामला दर्ज करके नियम अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई।