दिल्ली के पर्यावरण एवं वन मंत्री गोपाल राय ने आज दक्षिणी दिल्ली लोकसभा के असोला भाटी से किया तीसरे वन महोत्सव का शुभारम्भ
प्रवेश अनुमतियाँ जारी करना ,वाहन क्षमता के अनुसार परमिट जारी करना ,पेपरलेस टिकट ,एडवांस बुकिंग ,ऑनलाइन पेमेंट जैसी सुविधाएँ उपलब्ध रहेंगी | इसके अलावा, इस पोर्टल पर दिल्लीवासी असोला भाटी वन्यजीव अभयारण्य के बारे में जानकारी जैसे इकोटूरिज्म सर्किट ,प्रवेश और निकास द्वार ,अभ्यारण्य के खुलने और बंद होने का समय ,छुट्टी के दिन , यहाँ पर मौजूद वनस्पति और जीवो सम्बंधित जानकारी भी इस पोर्टल के द्वारा पा सकेंगे |
उन्होंने आगे बताया की पिछले दिनों आयोजित किए गए वनमहोत्सव कार्यक्रम में विभाग द्वारा पौध वितरण के लिए ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत भी की गई थी | जहा से दिल्लीवासी मुफ्त पौध की बुकिंग कर सकते है | साथ ही ग्रीन एक्शन प्लान के सफल परिणाम को सुनिश्चित करने के लिए, वन और वन्यजीव विभाग द्वारा वृक्षारोपण स्थलों की जियो लोकेशन और तस्वीरों के साथ मासिक वृक्षारोपण प्रगति को दिल्लीवासियों के लिए उपलब्ध कराने हेतु ग्रीन एक्शन प्लान पोर्टल भी शुरू किया गया था |
*-इस साल लगभग 6 लाख से ज़्यादा निःशुल्क पौधे किये जाएंगे वितरित*
पर्यावरण एवं वन मंत्री श्री गोपाल राय ने बताया कि सरकार के साथ दिल्ली वासियो का भी इस वन महोत्सव में सहयोग रहे इसी कारण सरकार द्वारा दिल्लीवासियों के लिए इस वन महोत्सव कार्यक्रम के बाद दिल्ली के विधायक एवं पार्षदों की सहभागिता से मुफ्त औषधीय पौधे पूरे 70 विधानसभाओ में वितरित करने का अभियान शुरू किया जाएगा | साथ ही दिल्ली की 14 सरकारी नर्सरियो से निःशुल्क औषधीय पौधे भी बाटें जाएंगे ताकि लोग अपने- अपने घरो में वृक्षरोपण कर दिल्ली के हरित क्षेत्र को बढ़ावा देने में सहभागिता दे सकेंगे | इनमे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले औषधीय पौधे भी शामिल रहेंगे | इस साल लगभग 6 लाख से ज़्यादा निःशुल्क पौधे वितरित किये जाएंगे।
पर्यावरण एवं वन मंत्री श्री गोपाल राय ने उपस्थित सभी लोगों को पर्यावरण की महत्ता समझाते हुए शपथ ग्रहण करवाई और साथ ही निवेदन करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए जा रहे कार्यो की जानकारी नई पीढ़ी तक पहुँचाना बहुत ज़रूरी है | क्युकी अगर हमारी आने वाली पीढ़ी जागरूक होगी तभी आने वाले दिनों में हम लोग क्लाइमेट चेंज और ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याओ से लड़ने में सक्षम बनेंगे | इसलिए में अपील करता हूँ की हम सभी वृक्षारोपण को अपनी संस्कृति और रोजाना की जिंदगी में शामिल करे ताकि दिल्ली को प्रदूषण की समस्या से निजात दिला सके |