आपकी सजकता और जागरूकता आपको साइबर ठगी का शिकार होने से बचा सकती है: डीसीपी क्राइम अमित दहिया

विशेष संवाददाता चिमन लाल

झज्जर

ऑनलाइन ठगी आज के डिजिटल युग में एक गंभीर समस्या बन गई है, जिससे व्यक्तिगत और वित्तीय सुरक्षा को खतरा है। ठग नए-नए तरीकों का इस्तेमाल करके लोगों को धोखा देते हैं, लेकिन सतर्कता और सावधानी बरतकर इनसे बचा जा सकता है। पुलिस उपायुक्त क्राइम अमित दहिया ने बताया कि ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए सतर्कता, जागरूकता और उचित सुरक्षा उपाय अपनाना आवश्यक है। इसके लिए हमें अपनी व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी की सुरक्षा के प्रति सजग रहना होगा और कम समय में ज्यादा पैसे कमाने जैसे प्रलोभन के लालच में नहीं आना, बिना पूरी जानकारी के किसी के पास भी पैसे न भेजें यह साइबर ठगो की चाल हो सकती है। परंतु फिर भी आप किसी कारण वश साइबर ठगी का शिकार हो जाते हैं तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर अपनी शिकायत दे या अपने नजदीकी थाने में जाकर इसकी रिपोर्ट करवाए ताकि पुलिस द्वारा समय रहते उस पर कार्रवाई की जा सके। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि ऑनलाइन ठगी, फर्जी कॉल्स, सोशल मीडिया पर ब्लैकमेलिंग और इन्वेस्टमेंट के नाम पर जालसाजी जैसे अपराध आजकल डिजिटल हो गया है। लेकिन झज्जर पुलिस की साइबर सेल 24×7 काम कर रही है। झज्जर पुलिस को मिलने वाली हर सूचना को गंभीरता से लिया जाता है और पीड़ित को मदद देने की पूरी कोशिश की जाती है। उन्होंने बताया कि डिजिटल युग में जहां सुविधाएं बढ़ी हैं, वहीं ऑनलाइन ठगी के मामले भी बढ़े है।

बचाव के तरीके

अपने बैंक खातों से संबंधित कोई भी गोपनीय जानकारी किसी को न दें, आपके पास किसी विदेशी या भारतीय मोबाइल नम्बर से कोई पार्ट टाइम जॉब के लिए कोई मैसेज आता है तो आपको अच्छी तरह जांच पड़ताल करनी चाहिए। यदि आपको थोडा भी शक हो तो उसको अनदेखा कर डिलीट कर देना चाहिए। पार्ट टाइम जॉब ऑफर मे ज्यादा मुनाफे के चक्कर मे न फंसे और इस प्रकार के मैसेज को अनदेखा करें।यदि आपके पास पार्ट टाइम जॉब का ऑफर आता है तो व्हाट्सएप या टेलीग्राम की बजाय मिलकर आमने सामने ही बात करें। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। मजबूत पासवर्ड बनाना। टू-स्टेप वेरिफिकेशन का इस्तेमाल करे। मोबाइल और ऐप्स को अपडेट रखें। किसी को भी जानकारी शेयर करने से पहले दो बार सोचना। आपकी सजकता और जागरूकता आपको साइबर ठगी से बचा सकती है
अपील :- झज्जर पुलिस द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए लगातार जागरूक अभियान चलाए जा रहे हैं। इसलिए आमजन से अनुरोध है कि वह साइबर अपराधों के प्रति जागरूक बने और अपने तथा अपने साथियों को साइबर ठगी का शिकार होने से बचाएं। अगर आपके साथ इस प्रकार का फ्रॉड हो जाता है तो बेझिझक साइबर क्राइम थाना या नजदीकी पुलिस थाना में जाकर थाना में स्थापित साइबर डेस्क व नेशनल साईबर क्राइम रिपोटिंग पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) पर जाकर शिकायत दर्ज करवा सकते है। इसके अलावा राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर डायल कर अपनी शिकायत रजिस्टर्ड करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *