सीआईए टू बहादुरगढ़ की गिरफ्त में आए आपराधिक गिरोह के बदमाश को लिया गया पूछताछ के लिए 02 दिन के पुलिस रिमांड पर
बादली/ बहादुरगढ़
फिरौती की मांग करने व ना देने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में गहनता से कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की एक टीम द्वारा आपराधिक गिरोह के एक बदमाश को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। झज्जर पुलिस की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले के एक आरोपी को दिल्ली से काबु किया गया। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि बादली एरिया में स्थित एक कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों को धमकी देकर फिरौती मांगने के उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ की टीम द्वारा लॉरेंस बिश्नोई आपराधिक गिरोह के एक बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। उन्होंने बताया कि बलवान निवासी बादली ने शिकायत देते हुए बताया था कि उसका पाहसौर कंपनी में गाड़ी खाली कराने का काम है। उसके पास तीन आदमी काम करते हैं। गाड़ियों के सामान उतारने की एवज में कंपनी उसे व उसके कर्मचारियों को निर्धारित राशि देती है। 12 अक्टूबर 2022 को उसकी अपने कर्मचारियों कर्मचारी रवि, अमन से फोन पर बात हुई थी। उसने बताया कि अमन निवासी खेड़ी जट और लड्डू सोनीपत अपने अन्य 8/10 आदमियों के साथ आकर उसके कर्मचारियों को धमकाया और उनके साथ धक्का-मुक्की की थी। उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि या तो उनका हिस्सा डाल ले या फिर फिरौती के तौर पर पैसे दे दे वरना काम छोड़कर भाग जाए, बात नहीं मानी तो जान से मार देंगे। गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने भी फोन पर उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए कंपनी छोड़ कर भाग जाने की बात कही थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना बादली में अपराधिक मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी श्री वसीम अकरम द्वारा मामले की गहनता से जांच पड़ताल करने तथा मामले के दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के संबंध में कड़े दिशा-निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ की टीम द्वारा एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। उन्होंने बताया कि सीआईए टू बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उपनिरीक्षक नरेंद्र की पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में वांछित एक आरोपी को पूठ खुर्द दिल्ली के एरिया से काबू किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान अंकित उर्फ लड्डू पुत्र विनोद निवासी बुटाना सोनीपत के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में उपरोक्त मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्त में आए लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के उपरोक्त बदमाश अंकित उर्फ लड्डू के खिलाफ पहले भी अनेक आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, मारपीट व लड़ाई झगड़ा करने के अलग-अलग अपराधिक मामले सोनीपत में दर्ज है। थाना बादली में दर्ज फिरौती मांगने व धमकी देने के उपरोक्त मामले के अतिरिक्त अवैध हथियार रखने का एक मामला बहादुरगढ़ में भी दर्ज है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत से आरोपी को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की कार्रवाई जारी है।