आम जनता के साथ बेहतर तालमेल व अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जिला के प्रत्येक गांव में नियुक्त किए गए ग्राम/वार्ड प्रहरी

ग्राम/वार्ड की प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखते हुए संपूर्ण जानकारी एक रजिस्टर में दर्ज करेंगे ग्राम प्रहरी : एसपी वसीम अकरम

गांव अथवा वार्ड में किसी भी कारण से स्कूल छोड़ चुके बच्चो के संबंध में जानकारी एकत्रित करेंगे। गाँव के मौजिज व्यक्तियों तथा उनके माता-पिता से मिलकर उन्हें फिर से स्कूल में जाने बारे प्रोत्साहित किया जाएगा। प्रायः ऐसे बच्चे ही आपराधिक गैंग के सदस्य बनते हैं। गांव/वार्ड में रहने वाले 75 वर्ष से अधिक आयु के महिला/पुरुषों की जानकारी एकत्रित करके रजिस्टर में इंद्राज किया जाएगा। प्रत्येक 15 दिन बाद उनका हालचाल व कुशलक्षेम भी पूछा जाएगा। किसी भी क्षेत्र में कोई अपराधिक गतिविधियां होती है या होने की सम्भावना है तो इसकी सूचना तुरन्त अपने प्रबन्धक थाना व अपने पर्यवेक्षण अधिकारी को देगें। उन्होंने बताया कि पुलिस थाना के अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक ग्राम/वार्ड में एक-एक ग्राम/वार्ड प्रहरी व एक-एक सहायक ग्राम/वार्ड प्रहरी की नियुक्ति की गई है। समय-समय पर उच्च अधिकारियों द्वारा इनकी कार्यकुशलता की समीक्षा की जायेगी। उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस जवानों को प्रोत्साहित करते हुए उनको सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही सम्बन्धित एरिया के थाना के पर्यवेक्षण अधिकारी भी समय-समय पर अपने – 2 क्षेत्राधिकार में आने वाले गांव / वार्ड में नियुक्त ग्राम / वार्ड प्रहरी का मार्ग दर्शन करेगे और स्वयं गांव / वार्ड में जाकर उसके द्वारा किए गए कार्य की समीक्षा करना सुनिश्चित करेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *