इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय साइबर अपराधियों से हर पल रहें सतर्क। 

ऑनलाइन लेनदेन करते समय जागरूक रहें, सुरक्षित रहें : राकेश कुमार आर्य, आईजी रोहतक रेंज

नंबर या पासवर्ड शेयर करने से बचें।

8  सोशल साइटों पर आपत्तिजनक या विवादित सामग्री डालने, ब्लैकमेलिंग या किसी की छवि को नुकसान करने से बचें।

9  किसी भी तरह का साइबर क्राइम घटित होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराने के साथ-साथ निकट के साइबर क्राइम थाना या थानों में स्थापित साइबर हेल्पडेस्क की टीम से संपर्क करें। शिकायत करने में देरी न करें अन्यथा अपराधी तक पहुंचने में मुश्किल हो सकती है।

10  हर लेनदेन और इंक्वायरी प्रोसेस का मैनुअल रिकार्ड भी रखें ताकि जरूरत होने पर पुलिस या अन्य जांच टीम की मदद की जा सके।

11  अज्ञात नंबरों से एसएमएस के माध्यम से हुए भुगतान के संदेश पर यकीन न करके अपने खाते की जांच करें।

12   किसी भी अज्ञात नंबर से आई वीडियो कॉल को रिसीव ना करें।

13    किसी के कहने पर कोई भी ऐप डाउनलोड ना करें व अनजान के कहने पर कोई भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने से बचें।

14   फेसबुक पर अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट ना करें। 

15  व्हाट्सएप या ईमेल पर अज्ञात नंबर से आए संदिग्ध किसी भी लिंक को ओपन ना करें।

आईजी राकेश कुमार आर्य ने कहा कि रोजाना की सोशल लाइफ और आनलाइन लेनदेन के समय जागरूक व सतर्क रहने से साइबर अपराध होने की संभावना ना के बराबर हो जाती है। जागरूकता व जानकारी तथा सावधानी रखने से ही साईबर अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है। अगर किसी कारणवश किसी के साथ किसी प्रकार की कोई ऑनलाइन धोखाधडी हो जाती है तो तुरन्त राष्ट्रीय पोर्टल https://cybercrime.gov.in व साईबर हेल्पलाईन न. 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज करवाऐ। इसके अलावा जिला में स्थापित साइबर क्राइम थाना अथवा अपने नजदीकी थाना में जाकर साईबर हैल्प डैस्क की भी मदद ले सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *