झज्जर
सोमवार को पुलिस लाईन झज्जर में परेड का आयोजन किया गया। पुलिस लाइन में आयोजित परेड का एसपी डॉक्टर अर्पित जैन द्वारा निरीक्षण किया गया। परेड के दौरान जवानों की फिटनेस तथा वर्दी का निरीक्षण करते हुए उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। परेड के दौरान पुलिस लाइन में एकत्र हुए पुलिस अधिकारियों, थाना प्रबंधको व जवानों को शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसपी डॉक्टर अर्पित जैन ने कहा कि सभी अपने अपने तैनाती क्षेत्र में प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी निगाह रखें। सभी जवान अपनी तैनाती एरिया में प्रत्येक गतिविधि पर कड़ी निगाह रखें। सभी अपने अपने एरिया के मौजिज गणमान्य व्यक्तियों के साथ सोहार्दपूर्ण तालमेल बनाकर रखें। अपराधिक गतिविधियों में लिप्त या अपराधियों से संबंध रखने वाले नवयुवकों पर निगाह रखें। शराब व नशे के अवैध धंधे में लिप्त व्यक्तियों की गतिविधियों पर कड़ी निगाह रखें।
परेड का निरीक्षण करने के पश्चात पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अर्पित जैन ने इआरवी गाड़ियों का बारीकी से निरीक्षण किया व गाड़ियों में मौजूद उपकरणों की कार्य कुशलता व दक्षता की भी जांच की। उन्होंने ईआरवी पर तैनात कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि एमरजैंसी रिस्पांस व्हीकल पर तैनात कर्मचारियों की पहली प्राथमिकता डायल 112 पर मिली सूचना पर शीघ्र अति शीघ्र घटनास्थल पर पहुंचने की होनी चाहिए। इसके बाद आवश्यकता के अनुरूप टीम के सदस्यों को हर संभव कार्रवाई करते हुए लोगों को मदद पहुंचाई जानी चाहिए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जवानों को अपने तैनाती स्थल पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाए रखने, साफ सफाई व स्वच्छता के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अर्पित जैन की मुख्य मौजूदगी में डीएसपी शमशेर सिंह, डीएसपी अनिल कुमार व अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।