तीसरी से पांचवीं तक, श्रेणी दो में छटी से आठवीं तक व श्रेणी तीन में नोवी से बाहरवी तक तथा ऊपर की कक्षाओं के छात्र छात्राओं को श्रेणी चार में शामिल किया गया था। उपरोक्त सभी श्रेणियों के विद्यार्थियो को यातायात नियमो की विस्तार से जानकारी दी गई तथा यातायात नियमो से सम्बंधित विषेश पुस्तकें भी वितरित की गई। उन्होंने बताया कि खण्ड स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 27 अक्तूबर 2023 शुक्रवार को जिला के पांच खण्डों झज्जर, बेरी, बहादुरगढ़, मातनहेल तथा साल्हावास के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में किया गया। ब्लॉक स्तर पर झज्जर में 2013, बहादुरगढ़ में 2610, बेरी में 1071, मातनहेल में 1053 तथा साल्हावास ब्लॉक में होने वाली सड़क सुरक्षा क्विज परीक्षा में 1077 विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक शामिल होकर परीक्षा दी। उन्होंने बताया कि द्वितीय चरण की खंड स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रतियोगी परीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन ने झज्जर में स्थित परीक्षा केंद्र का दौरा करते हुए विद्यार्थियों को उपयोगी जानकारी देते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। खण्ड स्तरीय परीक्षा के बाद जिला स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन भी शीघ्र ही किया जायेगा।
एसपी डॉ अर्पित जैन ने झज्जर शहर में स्थित परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते हुए किया विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन
