एसीपी शमशेर सिंह ने नशे के खिलाफ जंग में शामिल होने व जिला झज्जर को नशा मुक्त बनाने का किया आह्वान

विशेष संवाददाता चिमन लाल

बहादुरगढ़

पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन के मार्गदर्शन में झज्जर पुलिस लगातार आमजन को नशा व साइबर अपराधों बारे जागरूक कर रही है। जिसके लिए पुलिस की सभी थाना एवं चौकियों की टीमें इस कार्य में दिन-रात लगी हुई है। इस अभियान में झज्जर पुलिस की टीमें हर गली, चौक चौराहों, स्कुल कालेजों व झुग्गी झोपड़ियों में जाकर नशे के दुष्परिणामों व साइबर अपराधों बारे जागरूक कर रही है। इसी अभियान को और आगे ले जाने की कड़ी में सोमवार को एसीपी शमशेर सिंह ने गांव याकूबपुर में आमजन को नशे के खिलाफ खड़े होने के लिए प्रेरित किया व साइबर अपराधों बारे जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को नशे के खिलाफ इस जंग में शामिल होने का आह्वान किया। आमजन को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि समाज में अधिकांश अपराध नशे के कारण ही हो रहे है। शराब और गुटखा, सिगरेट, बीड़ी, खैनी पहले का चलन बढ़ रहा है। पहले युवा नशा शोक के कारण करता है और बाद में धीरे धीरे वह अन्य नशे हेरोईन, अफीम, पोस्त आदि जानलेवा नशे लेना शुरु कर देता है । बाद में नशे की लत पड़ने पर उसका जीवन बर्बाद हो जाता है। नशे की बुरी लत से हमारे स्वास्थ्य के साथ साथ धन की हानि होती है । नशे से हजारों लाखों घर बर्बाद हो चुके है। नौजवान बच्चे शौक शौक में नशे की बुरी लत को पाल लेते हैं बाद में नशे की पूर्ति के लिए क्राइम का सहारा लेते हैं जिसमें नौजवान चोरी, स्नैचिंग, लूट तथा अवैध हथियार के साथ वारदातों को अंजाम देते हैं। जिसके कारण उनकी हंसती खेलती जिंदगी बर्बाद हो जाती है। हमें नशे से शुरुआत में ही लड़ना चाहिए जिससे कि हम अपनी स्वास्थ्य व धन के साथ अपने परिवार की खुशियों को बचा सके। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने व खेलों की ओर कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। अगर उनके आस-पास कोई नशा करता या बेचता हुआ पाया जाता है तो इसकी सूचना पुलिस को अवश्य दें। आपका एक प्रयास कई घरों में अंधेरा होने से बचा सकता है। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।
इसी तरह साइबर अपराधों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि हमें इंटरनेट पर अपने कार्य करने के दौरान या इंटरनेट का उपयोग करते समय बड़ी सावधानी बरतनी चाहिए। हमें अपने सोशल मीडिया खातों पर एक मजबूत पासवर्ड लगाकर खातों को सुरक्षित रखना चाहिए। सोशल मीडिया पर किसी अनजान व्यक्ति से संपर्क नहीं करना चाहिए। किसी अनजान लिंक पर क्लिक करके उसे ओपन नहीं करना चाहिए। किसी अनजान नम्बर से आने वाली वीडियो कॉल का उत्तर नहीं देना चाहिए और ना ही किसी अंजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट मंजूर करनी चाहिए। जब कोई व्यक्ति अपने आपको बैंक का अधिकारी या प्रतिनिधि बताकर आपसे आपकी व्यक्तिगत जानकारी जैसे बैंक खाता नम्बर, क्रेडिट/डेबिट कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट, सीवीवी नंबर, ओटीपी, आधार कार्ड नंबर व पैन कार्ड नंबर आदि मांगता है तो उस व्यक्ति के साथ उक्त जानकारी साझा नहीं करनी चाहिए। इस प्रकार हम छोटी-छोटी सावधानियां बरतकर अपने आपको साइबर अपराधियों से बचाकर रख सकते हैं और अपने आपको होने वाली मानसिक व आर्थिक हानि से बचा सकते हैं। उन्होने आगे कहा कि अगर आपके साथ किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी हो जाती है तो तुरंत नेशनल साइबर कंप्लेंट पोर्टल नंबर 1930 पर कॉल करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *