ऑपरेशन सतर्क के तहत नहीं निरीक्षक नरेंद्र कुमार रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट नई दिल्ली,CIB/DLI – W टीम व डिवीजन टीम को साथ लेकर रेलवे में बुकशुदा मॉल से प्रतिबंधित 3,77,300 सिगरेट(स्टिक) कीमत 31,26,200/रुपए की बरामद कर एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार।



नई दिल्ली: दिनांक 18 जनवरी 2025 को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को मद्देनजर रखते हुए प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त उत्तर रेलवे के आदेशानुसार वरिष्ठ सुरक्षाआयुक्त II/दिल्ली, स.सु.आयुक्त/नई दिल्ली के कुशल नेतृत्व में आरपीएफ पोस्ट नई दिल्ली के प्रभारी निरीक्षक, मंडल द्वारा गठित टीम व CIB/DLI -W को प्राप्त विश्वसनीय एवं गुप्त सूचना के आधार पर निरीक्षक नई दिल्ली नरेंद्र कुमार , हमराह ASI कपिल, ASI बिजेंद्र, ASI सुरेश मय स्टाफ, मंडल की टीम का का0 रोमी व CIB/DLI -W स्टाफ SI राहुल कुमार, ASI शीलेंद्र कुमार के द्वारा गाड़ी संख्या 12391 श्रमजीवी एक्सप्रेस में पटना से नई दिल्ली के लिए बुक होकर आए 13 अदद पार्सल नगों रेल मार्का 2022084142/16 JAN 25 को चेक करने पर उनके अंदर प्रतिबंधित सिगरेट मिली, जिनके संबंध में निरीक्षक नई दिल्ली द्वारा कस्टम विभाग को सूचना देकर मौके पर बुलाया। सूचना प्राप्ति पर कस्टम विभाग से निरीक्षक सुमित कुमार के आने पर ऑन ड्यूटी CPS/NDLS मुकेश कुमार गंगवार की उपस्थिति में पत्राचार कर चेक किए गए, तो 13 नगों के अंदर ESSE light, ESSE MINT SWITCH &ESSE SPECIAL GOLD की कुल 3,77,200 सिगरेट(स्टिक) मिली जिनकी कुल कीमत 31,26,200 रुपए है। उपरोक्त बरामदा 13 अदद पार्सल नगों को नई दिल्ली में छुड़ाने के लिए आए व्यक्ति प्रमोद कुमार पुत्र दिनेश कुमार उम्र 42 वर्ष, निवासी CPJ – I/159, न्यू सीलमपुर, गढ़ी मेंङू, उत्तर पूर्वी दिल्ली- 53 को मिथ्या विवरण देने पर रेलवे एक्ट की धारा 163 के तहत गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 234/25 कायम किया गया। मामले में जांच जारी है। मौके से ही प्रतिबंधित सिगरेटों को सैम्पल लेकर कस्टम विभाग को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया। फिलहाल इस मामले में आगे की तफ्तीश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *