एसपी डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार थाना शहर, सैक्टर 06 व लाइनपार बहादुरगढ़ एरिया के संभावित स्थानों पर की गई रेड
बहादुरगढ़:
आपराधिक गतिविधियों में लिप्त तथा जघन्य किस्म के विभिन्न आपराधिक मामलों में अतिवांछित दोषियों व उसके सहयोगियो की धरपकड़ के लिए झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा अनेक संभावित स्थानों पर औचक छापेमारी कार्यवाही की गई। अति वांछित बदमाशों व उनके सहयोगियों की धरपकड़ के लिए शुक्रवार की अलसुबह से शुरू हुए ऑपरेशन सर्च के तहत झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा थाना शहर, सैक्टर 06 व लाइनपार बहादुरगढ़ क्षेत्र के अनेक संभावित स्थानों पर औचक छापेमार कार्रवाई की गई। पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज रोहतक श्री राकेश कुमार आर्य के आदेशानुसार जिला झज्जर की विशेष रूप से गठित की गई पुलिस की टीमों द्वारा चिन्हित स्थानों पर औचक छापेमारी कार्यवाही की गई। औचक छापेमारी कार्यवाही में झज्जर पुलिस की 23 विशेष छापामार टीमों का गठन किया गया। थाना प्रबंधक शहर बहादुरगढ़ निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व में गठित 10 , थाना प्रबंधक लाइनपार बहादुरगढ़ निरीक्षक रामकरण के नेतृत्व में गठित 05 तथा थाना प्रबंधक सैक्टर 06 बहादुरगढ़ निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में गठित 08 विशेष रेडिंग पार्टियों का मार्गदर्शन डीएसपी बहादुरगढ़ धर्मवीर सिंह द्वारा किया गया। पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार चलाए गए विशेष अभियान ‘ऑपरेशन सर्च’ के तहत झज्जर पुलिस की 23 टीमों द्वारा थाना शहर, सैक्टर 06 व लाइनपार बहादुरगढ़ के अंतर्गत चिन्हित स्थानों पर आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त दोषियों व उनके सहयोगियों की तलाश के लिए संभावित स्थानों पर औचक छापामार कार्रवाई की गई।
थाना प्रबंधक शहर बहादुरगढ़ निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि एसपी डॉक्टर अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार शुक्रवार को सुबह विशेष सर्च अभियान चलाया गया। ऑपरेशन सर्च के तहत औचक छापेमारी के लिए पुलिस की 23 छापेमार टीमों का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के लिए पुलिस पार्टियों के लिए 23 अलग-अलग टारगेट निर्धारित किए गए। टारगेट पर रेड पर जाने से पूर्व सभी छापामार टीमों के जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जवानों को कड़ी हिदायत देते हुए विशेष सावधानी रखने बारे निर्देश दिए गए। विशेष रुप से गठित टीमों द्वारा छापेमारी के दौरान संभावित स्थानों पर अनेक संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई। संदिग्ध व्यक्तियों तथा विभिन्न आपराधिक मामलों में अतिवांछित दोषियों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चलाया गया। शुक्रवार की सुबह 05:00 बजे शुरू हुए सर्च अभियान के दौरान चिन्हित 23 टारगेट पर करीब 08 घंटे रेड करते हुए अति वांछित दोषियों व उनके सहयोगियों की धरपकड़ के संबंध में जांच पड़ताल की गई। अभियान के तहत बहादुरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत चिन्हित किए गए टारगेट पर जाकर पुलिस जवानों द्वारा गहनता से छानबीन की गई। बदमाशों व उनके सहयोगियों की तलाश के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापामार कार्रवाई जारी रहेगी। कार्रवाई के दौरान लोगों को संदिग्ध आपराधिक किस्म के व्यक्तियों के संबंध में तुरंत पुलिस को सूचित करने बारे कहा गया। आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित अतिवांछित दोषियों की धरपकड़ के लिए भविष्य में भी समय-समय पर इस प्रकार की औचक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।