आईजी राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देशानुसार शनिवार को जिला भिवानी व चरखी दादरी में बदमाशों के संभावित ठिकानों पर की गई रेड
रेंज में की गई छापामारी के दौरान अब तक 131 मोबाइल फोन, 60 सिम कार्ड, 63 पासबुक, 21 पेनड्राइव, 11 चैकबुक, 49 आधार कार्ड, 14 पैन कार्ड, 05 मोटरसाइकिल, एक कार, एक 12 बोर का डोगा, 42 जिंदा कारतूस, कंप्यूटर, लैपटॉप, विदेशी मुद्रा व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद
आपराधिक गतिविधियों में लिप्त तथा जघन्य किस्म के विभिन्न आपराधिक मामलों में अतिवांछित बदमाशों व उनके सहयोगियों की धरपकड़ के लिए रोहतक रेंज पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा अनेक संभावित स्थानों पर औचक छापेमार कार्यवाही की गई। अति वांछित बदमाशों की धरपकड़ के लिए बृहस्पतिवार व शनिवार की अलसुबह से शुरू हुए ऑपरेशन सर्च के तहत रोहतक रेंज पुलिस की विशेष रुप से गठित पुलिस टीमों द्वारा अनेक संभावित स्थानों पर औचक छापेमार कार्रवाई की गई। बदमाशों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए रोहतक रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार आर्य के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में रेंज के चारों जिलों रोहतक, झज्जर, भिवानी व चरखी दादरी की विशेष रूप से गठित की गई पुलिस टीमों द्वारा चिन्हित स्थानों पर औचक छापेमार कार्यवाही की गई। औचक छापेमारी कार्यवाही में झज्जर पुलिस की 20, रोहतक पुलिस की 30 भिवानी पुलिस की 37 तथा चरखी दादरी पुलिस की 20 विशेष छापामार टीमों का गठन किया गया। विशेष रेडिंग पार्टियों का नेतृत्व पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों द्वारा किया गया। रोहतक मंडल के पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार आर्य के आदेश अनुसार व पुलिस अधीक्षक रोहतक हिमांशु गर्ग, पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन, पुलिस अधीक्षक भिवानी नरेंद्र बिजारणिया तथा पुलिस अधीक्षक चरखी दादरी श्रीमती नितिका गहलोत के दिशा निर्देश अनुसार चलाए गए विशेष अभियान ‘ऑपरेशन सर्च’ के तहत रोहतक रेंज के अंतर्गत चारों जिलों की 107 टीमों द्वारा बदमाशों की तलाश के लिए संभावित 107 से अधिक स्थानों पर औचक छापामार कार्रवाई की गई।
रोहतक मंडल के पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार आर्य ने बताया कि ऑपरेशन सर्च के तहत औचक छापेमारी के लिए पुलिस की 107 छापेमार टीमों का गठन किया गया। विशेष रुप से गठित पुलिस टीमों में 10 राजपत्रित अधिकारी, 29 निरीक्षक व 156 महिला कर्मचारियों सहित 1065 पुलिस जवान शामिल रहे। पुलिस की विशेष टीमों द्वारा रोहतक में 30, झज्जर में 20, भिवानी में 37, तथा चरखी दादरी में 20 चिन्हित किए गए संभावित स्थानों पर औचक छापेमार कार्रवाई अमल में लाई गई। इसके अलावा पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा दिल्ली व सोनीपत के एरिया में भी बदमाशों के संभावित ठिकानों पर रेड की गई। पुलिस की विशेष टीमों द्वारा छापेमारी के दौरान संभावित स्थानों पर अनेक संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई। संदिग्ध व्यक्तियों तथा विभिन्न आपराधिक मामलों में अतिवांछित दोषियों को पकड़ने के लिए चलाए गए सर्च अभियान के दौरान गहनता से छानबीन की गई। बृहस्पतिवार को रोहतक व झज्जर तथा शनिवार को भिवानी व चरखी दादरी क्षेत्र में सर्च अभियान के तहत सुबह 06:00 बजे शुरू हुई रेड की कार्रवाई देर शाम तक जारी रही। सर्च अभियान के दौरान करीब 107 से अधिक संभावित स्थानों को चिन्हित करके टारगेट पर 08 से 12 घंटे रेड करते हुए अति वांछित बदमाशों की धरपकड़ के संबंध में जांच पड़ताल की गई। पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों की देखरेख में चलाए गए छापामार अभियान के तहत अलग-अलग स्थानों के चिन्हित एरिया में घर घर जाकर पुलिस जवानों द्वारा गहनता से छानबीन की गई। औचक छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा अलग-अलग स्थानों से करीब 131 मोबाइल फोन, 60 सिम/मेमोरी कार्ड, 14 मोबाइल बॉक्स, 14 पेन ड्राइव, 02 डीवीआर, एक 12 बोर का डोगा, 42 जिंदा कारतूस, एक खुकरी, 02 खाली मैगजीन, एक रिवाल्वर कवर, 20 एटीएम कार्ड, 49 आधार कार्ड, 11 चैकबुक, 63 पासबुक, 05 मोटरसाइकिल, एक कार, 05 रजिस्टर, एक लैपटॉप, एक सीपीयू , आठ डायरी/नोटबुक, एक पासपोर्ट, 7,45000 रुपए कैश, 13 पेटी शराब, विदेशी मुद्रा, बैंक के कागजात व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए। बरामद उपकरणों व दस्तावेजों से क्रिमिनल गैंग्स, बदमाश तथा उनके सहयोगियों से संबंधित जानकारी मिलने की उम्मीद है। उपरोक्त बरामदगी में से फरार मोस्टवांटेड हिमांशु उर्फ भाऊ की बहन के दिल्ली स्थित घर से 07 लाख रुपये नगद, 08 मोबाईल फोन, 05 सिम कार्ड, 13 पेट्टी शराब अंग्रेजी, 16 जिन्दा कारतूस व अन्य सामान बरामद हुआ है। बरामद हुए उपरोक्त सामान को पुलिस टीम द्वारा नियमानुसार कार्रवाई करते हुए जब्त किया गया है। विभिन्न स्थानों से बरामद उपरोक्त सामान की पुलिस की विशेषज्ञ टीम द्वारा गहन जांच की जाएगी। बदमाशों की तलाश के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापामार कार्रवाई लगातार जारी है। कार्रवाई के दौरान लोगों को संदिग्ध आपराधिक किस्म के व्यक्तियों के संबंध में तुरंत पुलिस को सूचित करने बारे कहा गया। आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम तथा वांछित/ अतिवांछित दोषियों की धरपकड़ के लिए भविष्य में भी समय-समय पर इस प्रकार की औचक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।