टाटा इंट्रा गाड़ी सहित 18 कट्टो में अवैध शराब की 648 बोतलें बरामद
बहादुरगढ़
झज्जर पुलिस की टीम द्वारा शराब तस्करी के एक मामले का भंडाफोड़ करते हुए अवैध शराब से भरी टाटा इंट्रा गाड़ी के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की गई है। गुप्त सूचना पर मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ की टीम ने टाटा इंट्रा गाड़ी सहित कट्टो में भरी अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद करने में सफलता हासिल की है। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि जिला में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा नशा एवं शराब तस्करी के अवैध धंधे में लिप्त दोषियों की धरपकड़ के लिए कड़ी निगरानी रखने के संबंध में पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन द्वारा कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे। एसपी के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ की टीम द्वारा शराब तस्करी के एक मामले का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। उन्होंने बताया कि सीआईए की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक टाटा इंट्रा गाड़ी में कट्टों में अंग्रेजी शराब की बोतले भरकर रोहतक से बहादुरगढ़ होते हुए बिहार ले जाई जा रही है। उपरोक्त सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए सीआईए टू बहादुरगढ़ में तैनात मुख्य सिपाही रविंद्र कुमार की पुलिस टीम द्वारा किसान चौक बहादुरगढ़ पर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने एक टाटा इंट्रा गाड़ी को रुकवा कर चैक किया तो उसमें दो व्यक्ति मौजूद थे। गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें 18 कट्टो में भरी हुई अंग्रेजी शराब की 648 बोतले बरामद हुई। बरामद शराब की बोतलों के बारे में पकड़े गए आरोपी मौका पर कोई लाइसेंस व परमिट नहीं दिखा सके। प्राथमिक पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने शराब तस्करी के मामले का खुलासा किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अर्जुन पुत्र संजय व गोलू पुत्र महिंद्र दोनों निवासी बेला छपार जिला मुजफ्फरनगर बिहार के के तौर पर की गई। अवैध शराब की बोतलों के साथ गाड़ी सहित पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाना आसौदा में आपराधिक मामला दर्ज किया गया। गिरफ्त में आए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों को अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया। माननीय अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।