कम्युनिटी लाइजनिंग ग्रुप की बैठक में एसपी डॉ अर्पित जैन ने दिए आपसी कहासुनी के छोटे विवादों को स्थानीय स्तर पर निपटाने के निर्देश

झज्जर

आपसी कहासुनी के वाद-विवाद तथा छोटे-मोटे झगड़ों के मामलों को निपटाने व उनके समाधान के लिए पुलिस थानों में बार-बार चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मौजिज लोगों के बीच स्थानीय स्तर पर ही समस्याओं का समाधान हो सकेगा। सीएलजी अर्थात कम्युनिटी लाइजनिंग ग्रुप लोगों की समस्याओं का आपसी रजामंदी से निपटारा करेगा। पुलिस अधीक्षक झज्जर डॉ अर्पित जैन ने जिला में कम्युनिटी लाइजनिंग ग्रुप के मौजीज गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक की। पुलिस अधीक्षक कार्यालय झज्जर में आयोजित कम्युनिटी लाइजनिंग ग्रुप की बैठक में एसपी डॉ अर्पित जैन द्वारा जिला के अलग-अलग स्थानों से आये मौजिज, जिम्मेवार एवं सम्मानित नागरिकों से कम्युनिटी लाइजनिंग ग्रुप के संबंध में विचार विमर्श किया गया। जिला स्तर पर गठित कम्युनिटी लाइजनिंग ग्रुप वर्ष 2017 से जिला में कार्यरत है। जिला स्तर पर कम्युनिटी लाइजनिंग ग्रुप के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए डीएसपी स्तर के अधिकारी को नोडल अफसर की जिम्मेवारी सौंपी गई है।
जिला के आमजन में छोटी छोटी बातों को लेकर आपसी वाद-विवाद के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। लोगों के आपसी विवादों को लेकर थानों में काफी संख्या में शिकायतें आती रहती है। इनमें से अधिकतर शिकायतें तो आपस के छोटे-मोटे विवादों से जुड़ी होती हैं। जिनमें से कुछ शिकायतें तो सिविल प्रशासन के स्तर की होती है। लाइजनिग ग्रुप छोटी-छोटी बातों को लेकर उपजे विवाद को स्थानीय स्तर पर ही निपटाने की पहल करेगा। आपराधिक गतिविधियों पर पर शिकंजा कसने तथा शिकायतों के निपटारे के लिए जिला में कम्युनिटी पुलिसिंग की व्यवस्था की गई है। इसके माध्यम से पुलिस और जनता के बीच दूरियां खत्म होंगी और अपराधों पर भी लगाम लगेगी। जन भागीदारी बढ़ने से छोटे-छोटे विवाद ग्राम स्तर पर ही निपटाए जा सकेंगे। कम्युनिटी लाइजनिंग ग्रुप के गणमान्य व्यक्तियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करने, इनके कार्य को प्राथमिकता देने तथा माह में एक बार ग्रुप के साथ बैठक करने के संबंध में जिला के सभी थाना प्रबंधको को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
एसपी डॉ अर्पित जैन ने कहा कि बहुत से जमीनी विवाद व अन्य छोटे-मोटे विवाद ऐसे होते हैं, जिन्हें कम्युनिटी लाइजनिंग के माध्यम से निपटाया जा सकता है। कम्युनिटी पुलिसिंग का दूसरा उद्देश्य यातायात नियंत्रण में पुलिस की मदद करने के साथ-साथ शांति एवं कानून व्यवस्था संबंधी कठिनाइयों के समय पर जनता द्वारा आगे बढ़कर पुलिस का सहयोग करने का भी है। इससे जहां जनता और पुलिस के बीच दूरी कम होगी, वहीं कम्युनिटी पुलिसिंग के माध्यम से व्यवस्था में पारदर्शिता व उत्तर दायित्व का भी निर्धारण हो सकेगा। इससे जनता का सहयोग मिलेगा और समय से पहले अपराध की सूचना भी पुलिस को मिलेगी। बैठक में एसपी डॉ अर्पित जैन के मुख्य मौजूदगी में रोशन लाल के नेतृत्व में गठित कम्युनिटी लाइजनिंग ग्रुप में शामिल जिला के मौजिज एवं सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *