कल दिल्ली में मैच के कारण दोपहर 12 से रात 12 बचे तक प्रभावित रहेगा यातायात

इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को विश्व कप क्रिकेट मैच खेला जाएगा। लोगों की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने स्टेडियम के पास के कुछ मार्गों को वाहन चालकों के लिए प्रतिबंधित कर दिया है।

यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को मैच के दौरान वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। यातायात पुलिस अधिकारी ने बताया कि दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग और गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड तक सड़कों पर किसी भी भारी वाहन और बसों को अनुमति नहीं होगी। भीड़भाड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को रविवार दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक स्टेडियम के पास के रास्तों से बचने की सलाह दी है।

प्रतिबंधित रास्ते
– राजघाट से जवाहर लाल नेहरु मार्ग
– कमला मार्केट से राजघाट तक जवाहर लाल नेहरु मार्ग
– तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट तक आसफ अली रोड
– बहादुरशाह जफर मार्ग से रामचरण अग्रवाल चौक से दिल्ली गेट तक

स्टेडियम में प्रवेश
– गेट नंबर-1 से लेकर 7 स्टेडियम के दक्षिणी हिस्से में स्थित हैं। इनमें प्रवेश बहादुरशाह जफर मार्ग से होगा।
– गेट नंबर-8 से 15 स्टेडियम के पूर्वी हिस्से में स्थित हैं। इन गेटों पर प्रवेश आंबेडकर स्टेडियम बस टर्मिनल के बगल में जवाहर लाल नेहरु मार्ग से होगा। – गेट नंबर-16 से 18 स्टेडियम के पश्चिमी तरफ स्थित हैं। इन गेटों पर प्रवेश पेट्रोल पंप के पास बहादुरशाह जफर मार्ग से होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *