कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए रोहतक रेंज को मिले 55 कमांडो

आईजी राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देशन में तुरंत एक्शन करेंगे कमांडो

क्षेत्र में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने में मदद के लिए रोहतक रेंज पुलिस को विशेष रूप से प्रशिक्षित कमांडो फोर्स की दो प्लाटून के 55 जवान मिले हैं। पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल के आदेश अनुसार प्रशिक्षण उपरांत नेवल करनाल से कमांडो फोर्स की दो प्लाटून कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए रोहतक रेंज पुलिस को उपलब्ध करवाई गई है। रोहतक पहुंची कमांडो फोर्स की दोनों प्लाटूनें पुलिस महानिरीक्षक राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देशन में कार्य करेंगीं। विशेष रूप से प्रशिक्षित दोनों प्लाटून के कमांडो रोहतक रेंज के अंतर्गत चारों जिलों रोहतक, झज्जर, भिवानी व चरखी दादरी क्षेत्र में आईजी श्री राकेश कुमार आर्य के दिशा निर्देशानुसार कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को शांतिपूर्वक एवं चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए औचक कार्यवाही सर्च अभियान, कोम्बिंग, नाकाबंदी अथवा चिन्हित स्थानों पर निगरानी रखने हेतु गश्त के लिए मौजूद रहेंगे।

आईजी राकेश कुमार आर्य ने बताया कि कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को सदृढ़ बनाए रखने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित कमांडो फोर्स की दो प्लाटून रोहतक रेंज पुलिस को मिली है। कमांडो फोर्स के जवानों को रोहतक रेंज के अंतर्गत चारों जिलों में आवश्यकता अनुसार तैनात किया जाएगा। क्षेत्र को अपराध व भयमुक्त बनाए रखने के लिए रोहतक रेंज पुलिस को मदद के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित 55 कमांडो मिले हैं। पुलिस लाइन रोहतक पहुंचे कमांडो फोर्स के जवानों को उनकी ड्यूटी बारे आवश्यक दिशा दिए गए हैं। कमांडो जवानों के आने से रेंज पुलिस को जिला स्तर पर आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा वांछित अपराधियों की धरपकड़ के साथ-साथ शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में भी मदद मिलेगी। कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने को मद्देनजर रखते हुए पुलिस महानिदेशक महोदय हरियाणा के आदेश अनुसार कमांडो पुलिस बल की दो प्लाटून में रोहतक रेंज को उपलब्ध करवाई गई हैं। असामाजिक शरारती एवं आपराधिक तत्वों की गतिविधियों पर निगाह रखने तथा व्यवस्थाओं को शांतिपूर्वक बनाए रखने के लिए कमांडो फोर्स के जवानों को स्थानीय पुलिस के साथ भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों अथवा चिन्हित स्थानों पर नाकाबंदी व गश्त पर तैनात किया जाएगा। विशेष सर्च अथवा कोम्बिंग अभियान या किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के अतिरिक्त कमांडो फोर्स के जवानों को हर परिस्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।

              उन्होंने बताया कि रोहतक रेंज पुलिस को मिले 55 कमांडो फोर्स के जवानों की दो अलग-अलग प्लाटून बनाई गई हैं। दोनों प्लाटून के लिए अलग-अलग ड्यूटी के साप्ताहिक कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं। कमांडो फोर्स की जवानों की ड्यूटियों बारे रेंज के अंतर्गत चारों जिलों के पुलिस अधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं। एक प्लाटून जिला रोहतक में रहेगी जबकि दूसरी प्लाटून रेंज के अलग-अलग जिलों में निर्धारित साप्ताहिक कार्यक्रम के मुताबिक तैनात रहेगी। कमांडो फोर्स के जवानों की सुविधा को मध्य नजर रखते हुए उनके रहने (रिहायश) की उचित व्यवस्था सहित खाना तथा साप्ताहिक विश्राम बारे संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। कमांडो फोर्स के जवानों द्वारा की गई ड्यूटी के संबंध में साप्ताहिक रिपोर्ट से रेंज कार्यालय रोहतक को अवगत कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *