कुश्ती खेल की लड़कियों की आवासीय खेल अकादमी के लिए अब 29 मार्च को होगा चयन ट्रायल

विशेष संवाददाता चिमन लाल

12 से 19 वर्ष आयुवर्ग की लड़कियां चयन ट्रायल में हो सकती है शामिल

रोहतक, 26 मार्च

उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि स्थानीय सर छोटूराम स्टेडियम में लड़कियों की कुश्ती खेल की आवासीय खेल अकादमी संचालित की जा रही है। वर्ष 2025-26 के लिए 12 से 19 वर्ष आयुवर्ग की कुश्ती खेल की खिलाडिय़ों के लिए अब 29 मार्च को सुबह 9 बजे सर छोटूराम स्टेडियम में चयन के लिए ट्रायल होगा।
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि लड़कियों की कुश्ती खेल की आवासीय खेल अकादमी में मान्यता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय/ राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक व प्रतिभागिता तथा राज्य एवं जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों का चयन ट्रायल के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक लडक़ी खिलाड़ी ट्रायल में भाग लेने के लिए 29 मार्च को सुबह 9 बजे सर छोटूराम स्टेडियम में पहुंचे। खिलाड़ी अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र की मूल व फोटोप्रति, आधार कार्ड की मूल व फोटोप्रति, रिहायशी प्रमाण पत्र की मूल व फोटोप्रति, दो पासपोर्ट साइज के फोटो तथा खिलाड़ी के शिक्षा संस्थान द्वारा जारी मूल प्रमाण पत्र / एडमिशन विड्रॉल की सत्यापित फोटोप्रति साथ लेकर आए।
वउपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि मान्यता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय / राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक व प्रतिभागिता तथा राज्य एवं जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करने वाले खिलाडिय़ों का चयन रिहायशी अकादमी में किया जाएगा। चयन ट्रायल प्रक्रिया में भाग लेने वाले खिलाड़ी का खेल किट में होना अनिवार्य है। एक भार श्रेणी में दो से अधिक खिलाड़ी नहीं होंगे। चयनित खिलाडिय़ों को आवासीय अकादमी में रहना अनिवार्य होगा, जिसमें रहने व खाने की व्यवस्था विभाग द्वारा की जाएगी। अकादमी से स्कूल आने-जाने की व्यवस्था पर होने वाला खर्च खिलाड़ी द्वारा स्वयं वहन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *