कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों ने किसानों को विभिन्न स्कीमों के बारे में किया जागरूक

विशेष संवाददाता चिमन लाल

बेरी स्थित नई अनाज मंडी परिसर में खाद्य एवं पोषण सुरक्षा-पोषक अनाज पर जिला स्तरीय किसान जागरूकता शिविर आयोजित

बेरी (झज्जर) 07 मार्च

गांव भागलपुरी चौक स्थित नई अनाज मंडी में शुक्रवार को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के तत्वावधान में जिला स्तरीय किसान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। डीसी प्रदीप दहिया के मार्गदर्शन में आयोजित जागरूकता शिविर में कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को खाद्य एवं पोषण सुरक्षा-पोषक अनाज सहित कृषि क्षेत्र में नई तकनीकों से अवगत कराया। बीएओ डा अशोक रोहिल्ला ने मुख्य अतिथि सहित मेहमानों व गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं एसडीएम रेणुका नांदल ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है और देश की अर्थव्यवस्था में किसानों का अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में नई तकनीक के चलते उन्नत किस्म के बीजों और आधुनिक कृषि यंत्रों के कारण खेती में पैदावार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि किसान मधुमक्खी पालन, मत्स्य पालन के जरिये भी आय में वृद्धि कर सकते हैं।
उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों के बारे में बताया साथ में प्राकृतिक खेती बारे में भी किसानों को प्रोत्साहित किया । इस बीच उन्होंने कृषि विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और इसे किसान हित में जरूरी बताया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक कार्यदिवसों में बेरी स्थित लघु सचिवालय में उपमंडल स्तर पर सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से आमजन अपनी समस्या रख सकते हैं। उन्होंने उपस्थित नागरिकों से समाधान शिविर का लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने प्रगतिशील किसानो को सम्मनित भी किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता संजय कबलाना ने कहा कि पीएम श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार किसान व कमेरा वर्ग की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है और निरन्तर किसान हित में कार्य कर रही है। आज नई तकनीकों के आने से कृषि क्षेत्र में नई क्रांति का सूत्रपात हुआ है। किसान अन्नदाता होने के कारण हर जीव का पेट भरता है। सरकार पूरी तरह किसानों के हक़ में है,किसानों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में सरकार सजगता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि किसान कृषि विशेषज्ञों के बताए अनुसार खेती करें,जिससे उनकी आय में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने उपस्थित किसानों से सरकार की नीतियों का लाभ उठाने का आह्वान किया।
जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम में कृषि विभाग ,बागवानी विभाग, मत्स्य पालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मिट्टी एवं जल परीक्षा प्रयोगशाला झज्जर,जैव विविधता एवं संरक्षण विभाग के साथ-साथ बेरी उपमण्डल के प्राकृतिक खेती व मधुमक्खी पालन करने वाले विभिन्न किसानों ने भी अपने अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई। कार्यक्रम में लगभग सात सौ किसानों ने भाग लिया। खंड कृषि अधिकारी डॉ अशोक रोहिल्ला ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए बताया कि कृषि विभाग द्वारा जिले में फसल अवशेष प्रबंधन हेतु अब तक लगभग 8 करोड़ 67 लाख अनुदान राशि पर कुल 850 कृषि यंत्र किसानों को उपलब्ध करवाये जा चुके हैं तथा 4 करोड़ 19 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि सीधे किसानों के खाते में डाली गई है। इस अवसर पर नायब तहसीलदार रितु पूनिया, बीडीपीओ राजराम, पूर्व चेयरमैन मनीष नम्बरदार, धर्म सिंह, एसडीओ डॉ रमेश लाम्बा, सहायक कृषि अभियंता राजीव चावला, सहायक पौधा संरक्षण अधिकारी डॉ भैराम ,डॉ कुसुम रानी,तकनीकी अधिकारी डॉ रोहित वत्स, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग से संजय सिंह,नवीन, ज्योति,अरुण, मोहित , नेत्रपाल,मदन, आशीष, सचिन सहित अन्य विशेषज्ञ और प्रगतिशील किसान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *