वरिष्ठ पत्रकार चिमन लाल
बहादुरगढ़, 27 जनवरी
कृषि के साथ साथ उद्योगों को बढ़ावा देने से ही देश और प्रदेश विकसित होगा। प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन्यजीव, विदेश सहयोग, सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण मंत्री श्री राव नरबीर सिंह ने बहादुरगढ़ में बहादुरगढ़ चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की एजीएम बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा की लगातार तीसरी बार सरकार बनी है। हमारी सरकार का प्रयास है कि नागरिकों को रोजगार और सभी सहूलियत मिलें। हम उद्यमियों को उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव मदद करेंगे। प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार बढ़ाने में उद्यमी भी सरकार के सहयोगी बनें। हमारी सरकार सभी जिलों में विशेषकर उद्योगों में पिछड़े जिलों में उद्योग स्थापित करने के लिए नीति बना रही है। नए औद्योगिक सेक्टर विकसित करेंगे। उन्होंने हर जिले में इंडस्ट्रियल टाउनशिप बनाने की बात भी कही। झज्जर जिले में भी फुटवियर पार्क विकसित करना शामिल है।
उद्योग मंत्री ने कहा कि हमारा राज्य कृषि प्रधान रहा है। अब हमें आगे बढ़ने की जरूरत है और उद्योगों में भी नंबर एक बनना है। हम सभी ने देखा कि गुरुग्राम का विकास मारुति और डी एल एफ के आने से शुरू हुआ और देश का अग्रणी शहर बन गया। इसी तर्ज पर आगे बढ़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उद्योग बढ़ेंगे तो देश प्रदेश तरक्की करेगा। अच्छी बात यह कि छोटा राज्य होते हुए हरियाणा उद्योगों में बेहतर काम कर रहा है।
कैबिनेट मंत्री ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि नायब सरकार सभी की सरकार है। मुख्यमंत्री जी सभी की बात सुनते हैं और कार्य को आगे बढ़ाते हैं। आज मुख्यमंत्री तक हर व्यक्ति की पहुंच है। इसलिए हमारी सरकार सभी की सरकार है। उद्योग मंत्री ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। बहादुरगढ़ से विधायक राजेश जून और नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी ने उद्योग मंत्री का स्वागत करते हुए बीसीसीआई की वार्षिक बैठक को संबोधित किया और उद्यमियों को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।
पॉलीथिन का उपयोग बंद करने का किया आह्वान
उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री ने कहा कि हम सभी एक प्रयास आज से और अभी से शुरू कर दें कि पॉलीथिन का उपयोग नहीं करेंगे और पर्यावरण को स्वच्छ रखेंगे। उन्होंने कहा कि पॉलीथिन से पर्यावरण को बहुत नुकसान हो रहा है। पॉलीथिन हर प्रकार से नुकसानदायक है। उन्होंने कहा कि आईटी का जमाना है समारोह के लिए निमंत्रण पत्र आदि भी न छपवाएं । इनके पेड़ काटने पड़ते हैं। एक अनुमान के मुताबिक एनसीआर में हर वर्ष लगभग दस करोड़ निमंत्रण पत्र छपते हैं। कितना कागज लगता है। डिजिटल कार्ड भेजें, संदेश भेजें। कागज बचेगा तो पेड़ नहीं कटेंगे और पर्यावरण सुरक्षित रहेगा। इस अवसर पर बीसीसीआई अध्यक्ष सुभाष जग्गा, दिल्ली से पूर्व विधायक रामकिशन सिंघल,राजकुमार गुप्ता,सतीश छिकारा, नरेंद्र छिकारा सहित काफी संख्या में उद्यमी मौजूद रहे। प्रशासन की ओर से एसडीएम बहादुरगढ़ नसीब कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।