नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा, सीधे साक्षात्कार के आधार पर होगा चयन
शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दरअसल केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक के पद पर बंपर भर्ती निकली है।
सबसे अहम बात ये है कि रिक्त पदों पर भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी यानि सीधे इंटरव्यू के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
kvs official website recruitment जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती 25 से अधिक पदों पर होनी है। रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार तय की गई है। रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। रिक्त पदों पर साक्षात्कार के लिए 21,22 और 23 फरवरी का दिन तय किया गया है।