एनवायरमेंटल एक्सपर्ट मीट’ में डीपीसीसी, पर्यावरण विभाग, यूएनईपी, सीएसई, सी 40, एपिक इंडिया, क्लीन एयर एशिया, आईआईटी कानपुर समेत अन्य विभागों व संस्थाओ के अधिकारी व प्रतिनिधि शामिल रहे
“एनवायरमेंट एक्सपर्ट मीट” में मुख्य रूप से 24 एक्सपर्ट्स शामिल हुए। इसमें एसएसईएफ, सीएसटीईपी, ए-पैग, नीति आयोग, आईसीसीटी, सीईईडब्लू, सीएसई, एंवायरमेंट डिफेंस फंड, यूएनईपी, आईआईटी कानपुर, एएसएआर सोशल इम्पेक्ट, सी 40, एपिक इंडिया और क्लीन एयर एशिया आदि के प्रतिनिधि शामिल हुए। इन संस्थाओं ने मुख्य रूप से वाहन व धूल प्रदूषण, हॉटस्पॉट, हरित क्षेत्र का विकास, पराली व कूड़ा जलाने, केंद्र सरकार और पड़ोसी राज्यों से संवाद आदि प्रमुख विषयों पर अपनी बात रखी और सलाह दिया है। एक्सपर्ट ने बायोमास बर्निग के लिए भी कई तरह के सुझाव दिया है। जिसको लेकर डीपीसीसी को निर्देश दिया गया है कि उस पर विशेष ध्यान दें। प्रतिनिधि द्वारा सुझावों को आगे विंटर एक्शन प्लान में रखा जाएगा।
*14 सितंबर को संबंधित विभागों के साथ होगी समीक्षा बैठक*
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि विंटर एक्शन प्लान को लेकर 14 सितंबर को सभी संबंधित विभागों के साथ समीक्षा बैठक कर इस पर संयुक्त कार्य योजना तैयार की जाएगी। इस बैठक का मुख्य मकसद दिल्ली के अंदर प्रदूषण के खिलाफ इस जंग में संयुक्त कार्य योजना का निर्माण करना है। बैठक में अलग-अलग विभागों को विंटर एक्शन प्लान के तहत निर्धारित किए गए फोकस बिंदुओं के आधार पर विशिष्ट कार्य सौपे जाएंगे। जिसके अनुरूप दिल्ली सरकार इस वर्ष का विंटर एक्शन प्लान तैयार करेगी।